1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ में रेल हादसा : बिलासपुर डिवीजन में मालगाड़ी की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, यातायात बाधित
छत्तीसगढ़ में रेल हादसा : बिलासपुर डिवीजन में मालगाड़ी की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, यातायात बाधित

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा : बिलासपुर डिवीजन में मालगाड़ी की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, यातायात बाधित

0
Social Share

रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रेल हादसा हो गया, जब बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत अकलतरा यार्ड के पास एक मालगाड़ी के 9 खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेल लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। बिलासपुर रेल मंडल के सीपीआरओ संकेत रंजन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

यातायात बहाल करने में जुटी दुर्घटना राहत ट्रेन

ट्रेन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को घटनास्थल पर भेजा गया और ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, मौके पर रेलवे ट्रैक को ठीकर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस रेल लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन और कोयले से भरी मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।

मुंबई – हावड़ा रेल लाइन पर हुआ हादसा

यह हादसा दोपहर मुंबई – हावड़ा रेल लाइन पर हुआ। हादसे वाली जगह पर तीन रेल लाइनें हैं। हादसे के बाद तीनों रेल लाइनों पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए और इस मार्ग से गुजरने वालीं अन्य ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। इसके अलावा कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी इस हादसे के बाद प्रभावित हो गया है। मौके पर बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीमें पहुंची हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code