1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. वाराणसी में राहुल बोले – 4 जून को सरकार बनने के बाद इंडी गठबंधन गरीबों के एकाउंट में लाखों करोड़ रुपये डालने जा रहा
वाराणसी में राहुल बोले – 4 जून को सरकार बनने के बाद इंडी गठबंधन गरीबों के एकाउंट में लाखों करोड़ रुपये डालने जा रहा

वाराणसी में राहुल बोले – 4 जून को सरकार बनने के बाद इंडी गठबंधन गरीबों के एकाउंट में लाखों करोड़ रुपये डालने जा रहा

0
Social Share

वाराणसी, 28 मई। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का प्रचार अभियान खत्म होने से दो दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुंकार भरी और दावा किया कि चार जून को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की जहां विदाई होने जा रही है वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है।

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम मोहनसराय में इंडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी व शहर के दिग्गज कांग्रेस नेता अजय राय के समर्थन में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश व राहुल ने  महंगाई, विकास और रोजगार को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने आमजन से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। अखिलेश ने तो यहां तक कह दिया कि इंडी गठबंधन अब तक यूपी की 80 में 79 सीटें जीत रहा था, लेकिन अब तो पीएम मोदी की सीट भी भाजपा हारने जा रही है।

राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर व्यंग्य बाण चलाए। उन्होंने कहा – ‘मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मुझे ऊपर से परमात्मा ने भेजा है। हम सब बायोलॉजिकल हैं। मोदी को परमात्मा ने भेजा है मिशन पर। मिशन कौन सा…अडानी-अंबानी का काम कराने के लिए। नरेंद्र मोदी पान वालों पर जीएसटी लगा देते हैं। आपके परमात्मा कैसे हैं, अंबानी-अडानी की सरकार चलाते हैं।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपया अरबपतियों का माफ किया। कुछ दिनों पहले एक अमीर घर के लड़के ने पुणे में करोड़ों की गाड़ी से दो लोगों की हत्या कर दी। कोर्ट ने उससे कहा – 300 शब्दों का निबंध लिखो। बनारस में ऐसा होता तो कोर्ट क्यों नहीं कहता। ऑटो, बस, किसी स्कूटर वाले से ऐसा हो जाए तो उससे निबंध लिखने को कहा जाएगा क्या? ये है नरेंद्र मोदी का हिन्दुस्तान।’

‘5 जुलाई को जब आप अपना एकाउंट देखेंगे तो खटाक से 8500 रुपये मिलेंगे

राहुल ने कहा कि चार जून को सरकार बनने के बाद इंडी गठबंधन लाखों करोड़ रुपये गरीबों के एकाउंट में डालने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘महालक्षमी योजना में हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जिनकी जमीन छीनी गई है, उनके नाम, बेरोजागरों के नाम, महिलाओं के नाम, छोटे कारोबारियों के नाम उस लिस्ट में आएंगे। 5 जुलाई को जब आप अपना एकाउंट देखेंगे तो खटाक से 8500 रुपये मिलेंगे। हर महीने खटाखट, लाखों करोड़ रुपये हम आपको देने जा रहे हैं।’

‘काशी के किसानों सुन लो, हम आपका कर्जा माफ करने जा रहे

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा, ‘हम जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए थे। इन्होंने हमें धमकाया। काशी के किसानों सुन लो, हम आपका कर्जा माफ करने जा रहे हैं। सही दाम अनाज का मिलेगा। पहली बार बनारसी साड़ी वालों पर, पान बनाने वालों पर जीएसटी लागू हुई। हम इसे सरल बनाएंगे। एक जीएसटी होगी। छोटे व्यापारियों के लिए अलग जीएसटी होगी। आंगनबाड़ी को दोगुना मानदेय मिलेगा।’

अग्निवीर योजना को हम 4 जून के बाद कूड़ेदान में फेंकने जा रहे

उन्होंने कहा, ‘मोदी ने सेना का और हिन्दुस्तान के देशभक्त युवाओं का अपमान किया। जवानों को मजदूर बनाया। अग्निवीर को हम रद करेंगे। इस योजना को हम 4 जून के बाद कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। एक तरह का जवान होगा। मोदी चाहते हैं, अमीर घर के लोगों को पेंशन मिले, कैंटीन मिले, सुविधा मिले, गरीब घर के बच्चों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो 30 लाख सरकारी नौकरी देंगे। सच्चाई ये है कि मोदी ने नोटबंदी की, रोजगार छीना। अरबपतियों को फायदा पहुंचाया।’

राहुल ने कहा, ‘मोदी और भाजपा के लोगों ने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है। खुलकर आंबेडकर जी के संविधान का अपमान किया है। उनके नेताओं ने साफ कह दिया है कि यदि चुनाव जीते तो संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। इस संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती। कोई पैदा नहीं हुआ इस दुनिया में, जो इसे छू सकता है, फाड़ सकता है। ये लड़ाई गरीबों और अरब पतियों के बीच की है। मोदी पीएम नहीं बन रहे हैं।’

अखिलेश बोले – वाराणसी में भाजपा को इस बार मात देंगे

इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को इस बार मात देंगे, जिन्होंने मां गंगा की कसम खाकर ये कहा था कि मां गंगा साफ हो जाएगी, लोग जानते होंगे, जो भी बजट आयो वो सब साफ हो गया। जिस गांव को गोद लिया था, उसका तो कोई नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों से पूछा – बताओ, बीजेपी ने धोखा दिया कि नहीं। निवेश जमीन पर नहीं पहुंचा।

‘डिफेंस कॉरिडोर की बात कही थी, सुतली बम भी नहीं बना पाए

मोदी सरकार की योजनाओं पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘बड़े-बड़े डिफेंस कॉरिडोर की बात कही थी, आज जब दस साल बाद पीछे देखते हैं तो ये दीवाली का राकेट नहीं बना पाए, सुतली का बम भी नहीं बना पाए। ये जो जी-20 के आयोजन हुए थे, जी-20 का मतलब 2 गुजरात के, बाकी बीजेपी का जीरो। जो नारा लगा रहे थे 400 पार, उन्हें डर सता रहा है 400 हार का। इस बार देश की 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट के लिए तरसा देंगे। अब तो भाषा भी बदल गई. हमारे लखनऊ वाले जब योगा करते थे तो डगमगा जाते थे, काशी में हार के डर से जुबान भी डगमगाने लगी है।’

‘गठबंधन को क्योटो से जिता दो, हम खुशियों का दिन लेकर आएंगे

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘गठबंधन को क्योटो से जिता दो, हम खुशियों का दिन लेकर आएंगे। देश की जनता मन की बात नहीं सुनना चाहती, बल्कि संविधान की बात सुनना चाहती है। ये चुनाव हमारे भविष्य का है। ये संविधान हमें सम्मान दिलाता है। ये संविधान हमें न्याय दिलाता है। ये हमारे लिए संजीवनी है। यहां किसानों के साथ बहुत भेदभाव हुआ है। उन्हें लाठी खानी पड़ी। झूठे मुकदमे डाले गए। हमारी सरकार बनने जा रही है। मंत्रिमंडल बदलेगा, किसानों को मुआवजा दिलाएंगे। किसानों को बाजार के रेट पर मुआवजा दिया जाएगा।’

अखिलेश ने कहा, ‘नारी सम्मान की बात कह रहे थे, वही प्रधान सांसद भूल गए कि बीएचयू में बेटियों के साथ जो हुआ था, सब भाजपा के थे। ये काशी के लोग भूल नहीं सकते। हम बेटियों को सुरक्षित माहौल। हर परीक्षा का पेपर लीक हो गया। अग्निवीर जैसी व्यव्सथा को स्वीकर नहीं। पक्की नौकरी, पक्की वर्दी। नौकरियों को बढ़ाकर फौज में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देंगे।’ उन्होंने लोगों से कहा – ‘भाजपा नेताओं के चक्कर में तो नहीं फंस जाओगे। पूरे देश से भाजपा के नेता आ गए हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code