
बेंगलुरु, 10 अप्रैल। बेंगलुरु के दमदार क्रिकेटर केएल राहुल गुरुवार की रात नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की राह का रोड़ा बन गए और उनकी धुआंधार पारी (नाबाद 53 रन, 53 गेंद, छह छक्के, सात चौके) से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मेजबानों को 13 गेंदों के रहते छह विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। वहीं RCB को घर में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
Unbeaten. Unstoppable. Unmatched
History for #DC as they win the first
games on the trot for the maiden time ever in #TATAIPL history
Scorecard
https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/wj9VIrgzVK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
साल्ट, विराट व टिम डेविड के सहारे 163 तक पहुंच सका था आरसीबी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने ओपनरद्वय फिल साल्ट (37 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व विराट कोहली (22 रन, 14 गेंद, दो छक्के, एक चौका) द्वारा दिलाई गई अच्छी शुरुआत के बाद विपक्षी स्पिनर्स के सामने लय खोता नजर आया। हालांकि अंत में टिम डेविड (नाबाद 37 रन, 20 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को सात विकेट पर 163 रनों तक पहुंचाया।
राहुल व स्टब्स के बीच 55 गेंदों पर 111 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी
जवाबी काररवाई में 58 पर चार विकेट की खराब शुरुआत के बाद राहुल ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए स्थानीय टीम के प्रशंसकों को खामोश कर दिया। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैच जिताऊ अर्धशतक जमाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 38 रन, 23 गेंद, एक छक्का, चार चौके) संग 55 गेंदों पर ही 111 रन कूट दिए और दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवरों में चार विकेट पर 169 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
𝗞𝗟assy. 𝗞𝗟inical. 𝗞𝗟utch
KL Rahul wins the Player of the Match award for guiding #DC home with a stunning
*
Scorecard
https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/PFie6BHeBf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
आरसीबी की पारी में दिखा नाटकीय उतार-चढ़ाव
RCB की पारी में नाटकीय उतार-चढ़ाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि साल्ट व कोहली के रहते पहले तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 53 रन बन गए तो आखिरी दो ओवरों में टिम डेविड की चार छक्कों व दो चौकों वाली पीरी से बिना किसी विकेट के 36 रन जुड़ गए। लेकिन बीच के 15 ओवरों में विपराज निगम (2-18), कुलदीप यादव (2-17) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने 74 रनों की वृद्धि पर सात बल्लेबाज भी लौट गए थे।
कैपिटल्स के भी 11 ओवरों में 4 विकेट पर 67 रन ही बन सके थे
ऐसा ही उतार-चढ़ाव दिल्ली कैपिटल्स की पारी में भी देखने को मिला, जिसने पॉवरप्ले के अंदर तीन विकेट खो दिए और 11 ओवरों के बाद चार विकेट पर 67 रन ही बन सके थे। इस समय आवश्यक दर, जो आठ से कुछ ज्यादा प्रति ओवर से शुरू हुई थी, लगभग 11 के करीब पहुंच गई थी।
POV: It's his home ground
#TATAIPL | #RCBvDC | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/kV7utADWjU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
राहुल ने यश दयाल की गेंद पर जड़ा विजयी छक्का
लेकिन राहुल ने यहीं गियर बदला और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर DC को जीत की राह पकड़ा दी। दोनों ने अगले 6.5 ओवर में 102 रन ठोक दिए। अंततः राहुल ने 18वें ओवर में यश दयाल की पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का जड़ते हुए घरेलू दर्शकों के सामने शानदार अंदाज में जश्न मनाया।
इस परिणाम के बाद मौजूदा सत्र के इकलौते अजेय दल दिल्ली कैपिटल्स के चार मैंचों में आठ अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस (पांच मैचों में आठ अंक) के मुकाबले तनिक कमजोर नेट रन रेट के चलते अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं आरसीबी पांच मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।
शुक्रवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।