राहुल गांधी का पलटवार – ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 11 अगस्त। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उनपर पलटवार करते हुए कहा कि ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके उन्हें अपने पद की गरिमा घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद करना चाहिए।
जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोजगारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।’
प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती?
अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।
जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं, लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं।
पीएम मोदी के इस बयान को कांग्रेस के बीते पांच अगस्त को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। उस दिन जब संसद और संसद के बाहर कांग्रेस के सभी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था।
..@narendramodi जी
आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा
जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 10, 2022
प्रियंका बोलीं – ‘इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा‘
फिलहाल राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा। जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है।’