1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना – ‘कहां गई 56 इंच की छाती?’
कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना – ‘कहां गई 56 इंच की छाती?’

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना – ‘कहां गई 56 इंच की छाती?’

0
Social Share

अहमदाबाद, 9 अप्रैल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी (AICC) के 84वें अधिवेशन के दूसरे व आखिरी दिन आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर बांग्लादेश के बहाने जमकर निशाना साधा और यहां तक पूछ दिया कि कहां गई 56 इंच की छाती?

बांग्लादेशी राष्ट्रपति उल्टा बयान देता है और पीएम मोदी उसके साथ बैठे हैं

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘बांग्लादेश का राष्ट्रपति उल्टे बयान देता है और नरेंद्र मोदी उसके बगल में बैठे हैं, एकदम चुप, एक शब्द नहीं निकलता मुंह से। कहां गई 56 इंच की छाती?’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘एक बार इंदिरा गांधी से किसी ने पूछा Do you lead left or right? मतलब आप दाएं लीड करती हैं या बाएं? जिसका जवाब देते हुए इंदिरा जी ने कहा था, मैं भारत की प्रधानमंत्री हूं, मैं ना दाएं लीड करती ना बाएं, बीच में सीधी खड़ी रहती हूं।’ राहुल ने आगे कहा, ‘हमारे नए प्रधानमंत्री, ये सीधा सामने माथा टेक देते हैं।’

राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना को लेकर आवाज उठाते हुए कहा कि देश में जाति जनगणना कराना जरूरी और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने इसका रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘हम उस दीवार को गिरा देंगे, जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है।’

भारत में आने वाला है आर्थिक तूफान

रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने नई ट्रैरिफ की घोषणा की। लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा, आज तक वह गायब हैं। जनता का ध्यान यहां न चला जाए, इसलिए संसद में दो दिन ड्रामा चलाया। लेकिन, सच्चाई यह है कि आर्थिक तूफान आने वाला है, इससे करोड़ों लोगों को नुकसान होगा।’

उन्होंने कहा, ‘क्या आपने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गले मिलते हुए तस्वीर देखी है? राष्ट्रपति ट्रंप ने, जिन्हें पीएम मोदी अपना दोस्त कहते हैं, आदेश दिया कि इस बार वे गले नहीं मिलेंगे, इस बार मैं नए टैरिफ लगाऊंगा। लेकिन, पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा। हकीकत यह है कि भारत में एक वित्तीय तूफान आने वाला है।’

RSS की विचारधारा संविधान के खिलाफ

राहुल गांधी ने कहा, ‘RSS की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी-अडानी को सौंपना चाहते हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है। हमारे दलित नेता टीका राम जूली के मंदिर जाने के बाद भाजपा नेताओं ने मंदिर की सफाई करवाई, यह हमारा धर्म नहीं है।’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ‘आर्गेनाइजर’ में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गई है और आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा।

देश भाजपा से तंग आ गया है, बिहार विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा

राहुल गांधी ने दावा किया देश भारतीय जनता पार्टी से तंग आ गया है और बिहार के विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘आने वाले समय में बदलाव होने वाला है, लोगों का मूड दिख रहा है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code