1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. पूर्णिया में बोले राहुल गांधी – ‘ हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं, थोड़ा दबाव पड़ते ही U-टर्न ले लेते हैं…’
पूर्णिया में बोले राहुल गांधी – ‘ हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं, थोड़ा दबाव पड़ते ही U-टर्न ले लेते हैं…’

पूर्णिया में बोले राहुल गांधी – ‘ हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं, थोड़ा दबाव पड़ते ही U-टर्न ले लेते हैं…’

0
Social Share

पूर्णिया, 30 जनवरी। लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को तगड़ा झटका देकर एक बार फिर भाजपा नीत NDA का हिस्सा बन चुके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की  ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. अलायंस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है।

राहुल गांधी ने पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा दबाव हो और वह यू-टर्न ले लेते हैं… लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं।’

नीतीश कुमार को लेकर राहुल गांधी ने एक चुटकुला भी सुनाया

नीतीश कुमार को लेकर राहुल गांधी ने एक चुटकुला भी सुनाया। उन्होंने कहा, “अभी जब अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के सीएम के बारे में चुटकुला है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। बड़ा धूमधाम था। वहां बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब बैठे थे। मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद की शपथ ली जाती है। तभी वह सीएम हाउस के लिए निकल जाते हैं। गाड़ी में पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर छोड़ आए हैं। इस पर वह ड्राइवर से गवर्नर के घर वापस चलने को कहते हैं। जैसे ही गवर्नर के पास जाते हैं और दरवाजा खुलता है तो गवर्नर कहते हैं, ‘अरे, इतनी जल्दी आ गए?’ ऐसी हालत है बिहार की। थोड़ा सा दवाब पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं।”

राहुल की बात से नाराज होकर नीतीश से NDA से हाथ मिला लिया?

हालांकि बताया जा रहा है कि गत 13 जनवरी को विपक्षी ब्लॉक की वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। उन्होंने तभी I.N.D.I.A. अलायंस छोड़ने का मन बना लिया था और रविवार (28 जनवरी) को उन्होंने NDA से हाथ भी मिला लिया।

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को कांग्रेस ने I.N.D.I.A. अलायंस की वर्चुअल मीटिंग रखी थी। मीटिंग में अलायंस के लिए को-ऑर्डिनेटर का नाम फाइनल किया जाना था। लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि वह को-ऑर्डिनेटर के नाम के लिए TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी से सलाह लेंगे। यही बात नीतीश कुमार को अच्छी नहीं लगी। मीटिंग में कुछ देर बाद ही सदस्यों ने को-ऑर्डिनेटर के तौर पर नीतीश कुमार का नाम लिया। हालांकि, नाराज नीतीश कुमार ने यह पद अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को को-ऑर्डिनेटर बनाया जा सकता है।

यहां फंस गए नीतीश कुमार

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा, ‘नीतीश जी कहां फंसे? हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी। हम आपको छूट नहीं दे सकते। भाजपा नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं। भाजपा नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए, इसलिए उसने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया। नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए। नीतीश जी यहां फंस गए।’

महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा

कांग्रेस नेता ने कहा, “महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा। हमें उस उद्देश्य के लिए नीतीश कुमार की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कांग्रेस ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है, जिसमें RJD और वामपंथी दल भी शामिल हैं।”

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code