लद्दाख में बोले राहुल गांधी -‘यहां लोग कहते हैं कि चीन की सेना घुसी है, किसी से भी पूछ लीजिए’
नई दिल्ली, 20 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को लद्दाख में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगात्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी।
‘पीएम मोदी कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है’
राहुल ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है, जो कि सच नहीं है। आप यहां किसा से भी पूछ लीजिए, वो यही कहेगा।
उन्होंने कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है…लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के समय हम यहां आना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों के कारण हम यहां नहीं आ पाए। लद्दाख के लोगों की कई शिकायतें हैं। लद्दाख को जो स्टेटस दिया गया है, इससे लोग खुश नहीं हैं। लोगों को प्रतिनिधित्व चाहिए। लोग कह रहे हैं कि नौकरशाही से राज्य नहीं चलाना चाहिए, जनता की आवाज से चलना चाहिए।