राहुल गांधी ने वायनाड सीट से दिया इस्तीफा, रायबरेली से रहेंगे सांसद, अब लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की संख्या 98
नई दिल्ली, 18 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट अपने पास रखी है। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लोकसभा बुलेटिन में कहा गया है कि राहुल गांधी का इस्तीफा 18 जून से स्वीकार कर लिया गया है। बुलेटिन के अनुसार, ‘केरल और उत्तर प्रदेश के क्रमशः वायनाड और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया है और उनका त्यागपत्र अध्यक्ष की ओर से स्वीकार कर लिया गया है, जो 18 जून से प्रभावी माना जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद दोनों सीटों पर निर्णय की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वायनाड सीट पर उपचुनाव लड़ेंगी।
इस बीच राहुल गांधी की ओर से जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, लोकसभा में कांग्रेस की सीटों की संख्या अब 98 हो गई है। वहीं वायनाड सीट 18 वीं लोकसभा में पहली ऐसी सीट होगी, जहां उपचुनाव कराया जाएगा। यूपी की बात करें तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे छह में सफलता मिली थी।
सीट छोड़ने के बाद भावुक हो गए थे राहुल
उल्लेखनीय है कि सोमवार को वायनाड सीट छोड़ने का एलान करने के दौरान राहुल ने कहा था कि उनके लिए यह एक मुश्किल फैसला था क्योंकि रायबरेली और वायनाड, दोनों से उनका भावनात्मक लगाव है। फैसले के बाद राहुल ने कहा कि रायबरेली और वायनाड को ‘दो-दो सांसद मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘रायबरेली से मेरा पुराना नाता है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका प्रतिनिधित्व करूंगा। यह कोई आसान फैसला नहीं था, क्योंकि मेरा लगाव दोनों (वायनाड और रायबरेली) से है।’
निकट भविष्य में संसद में नजर आ सकते हैं गांधी परिवार के तीन सदस्य
देखा जाए तो आगामी दिनों संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य नजर आ सकते हैं, हालांकि यह दृश्य वायनाड से प्रियंका गांधी की जीत की स्थिति में दिखेगा। सोनिया गांधी अब राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं जबकि राहुल रायबरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे और प्रियंका गांधी (आगामी) उपचुनाव जीत जाने पर वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।
रायबरेली में गांधी परिवार अब तक 20 में 17 बार जीत हासिल कर चुका है
सोनिया गांधी पिछले दो दशकों से रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थीं और राहुल अमेठी से सांसद थे, जहां वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे। लेकिन पिछली बार भी उन्होंने वायनाड सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी परिवार अब तक रायबरेली में हुए 20 लोकसभा चुनावों में से 17 में जीत हासिल कर चुका है। राहुल ने रायबरेली में भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार 30 वोटों से हराया था और वायनाड में उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा के खिलाफ 3 लाख 64 हजार 422 वोटों से जीत हासिल की थी।