1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने अब हरियाणा में वोट चोरी का लगाया आरोप, बोले – विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट फर्जी पड़े
राहुल गांधी ने अब हरियाणा में वोट चोरी का लगाया आरोप, बोले – विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट फर्जी पड़े

राहुल गांधी ने अब हरियाणा में वोट चोरी का लगाया आरोप, बोले – विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट फर्जी पड़े

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से किया वादा निभाते हुए बुधवार का वोट चोरी को लेकर अपना हाइड्रोजन बम गिरा दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी स्थित AICC मुख्यालय में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर एक-एक करके चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। इस क्रम में उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव मे वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 25 लाख फर्जी वोट पटे। उन्होंने इसके साथ ही चुनाव आयोग पर भाजपा की मदद करने का आरोप भी मढ़ा।

राहुल गांधी ने कहा, ‘कई राज्यों से हमें वोट चोरी की शिकायतें मिली थीं। हमने हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी थी। हम सच सामने ला रहे हैं।’ 101 फीसदी सच के साथ आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह घपला बूथ लेवल पर नहीं वरन सेंटर लेवल पर हुआ है। हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे थी, बाद में भाजपा जीत गई। यहां कांग्रेस और भाजपा में कुछ हजार वोटों का ही अंतर था।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। उनमें 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93174 अमान्य वोटर और 19.26 लाख बल्क वोटर शामिल थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े हजारों लोगों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश, दोनों जगह मतदान किया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें, कांग्रेस को 37, आईएनएलडी को दो और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटें मिली थीं।

हरियाणा के दो बूथों से वीडियो फुटेज डिलीट किया गया

उन्होंने उदाहरण देते कहा कि एक लड़की ने फर्जी आईडी के जरिए हरियाणा के 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। यहां चुनाव की मतदाता सूची में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का कई जगह इस्तेमाल किया गया। ये घपला हाई लेवल से हुआ है। हरियाणा के दो बूथों से वीडियो फुटेज डिलीट किया गया।

नकली फोटो वाले एक लाख से अधिक वोटर थे

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान एक ही बूथ पर कई बार एक ही व्यक्ति ने फर्जी वोटिंग किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है। चुनाव आयोग ने उस बूथ का फुटेज डिलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नकली फोटो वाले एक लाख से अधिक वोटर थे। इस राज्य में आठ वोटरों में से एक नकली था। चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है।

राहुल ने सीएम नायब सिंह सैनी का आडियो सुनाकर यह जताने की कोशिश की कि भाजपा की ‘बड़ी व्यवस्था’ थी। इसमें वो कह रहे हैं कि व्यवस्था हो जाएगी, चिंता मत करो और भाजपा जीत गई। उन्होंने कहा कि देशभर में गलत वोटिंग कराई जा रही है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह सरासर झूठ बोल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामलों को लेकर पहले ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने की बात कही थी। गत एक सितम्बर को, राहुल गांधी ने भाजपा को एक आसन्न खुलासे की चेतावनी देते हुए कहा था कि वह जल्द ही वोट चोरी के अपने आरोपों के बारे में एक ‘हाइड्रोजन बम’ छोड़ेंगे क्योंकि कर्नाटक के महादेवपुरा के बारे में जो दिखाया गया, वह सिर्फ एक ‘परमाणु बम’ था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code