अमेठी छोड़ रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, मां की सीट से दाखिल किया नामांकन
रायबरेली, 3 मई। लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की अति महत्वपूर्ण सीटों में शामिल रायबरेली और अमेठी पर अंतिम समय तक उधेड़बुन के बाद कांग्रेस ने अंतिम क्षणों में पत्ते खोले। इस क्रम में राहुल गांधी अपनी परम्परागत अमेठी सीट छोड़ रायबरेली पहुंचे और अपनी मां सोनिया गांधी की सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।
राहुल गांधी के नामांकन दाखिले के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और अशोक गहलोत मौजूद सहित अन्य नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अब तक रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी और अब वह राजस्थान कोटे से उच्च सदन यानी राज्यसभा की सदस्य बन चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से जननायक का नामांकन pic.twitter.com/CVndMRzBxk
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
रायबरेली और अमेठी सीटों पर आज सुबह कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी
दिलचस्प यह रहा कि कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही अमेठी और रायबरेली सीटों से उम्मीदवारों का नाम जारी किया। इस क्रम में राहुल को रायबरेली से लड़ाने की घोषणा की गई, जबकि गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया। शर्मा गांधी परिवार की अनुपस्थिति में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों की देखभाल कर चुके हैं।
कांग्रेस की घोषणा के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी रायबरेली स्थित फुरसतगंज हवाईअड्डे पर मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य लोगों के साथ विमान से उतरे। इसके बाद राहुल हजारों की संख्या में उमड़े समर्थकों के साथ जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिले के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा।
रायबरेली नहीं वल्कि अमेठी है
जहाँ कांग्रेस ने के एल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं
लगभग 50k+ लोग उनके Nomination में शामिल हुए हैं
इसका कोई मतलब नहीं हैं की अमेठी से लड़ कौन रहा है
ये गाँधी परिवार का जलवा ही हैं की अमेठी से गाँधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है… pic.twitter.com/6w2XBqQOao— suman_22K (@suman_pakad) May 3, 2024
अमेठी से किशोरी लाल शर्मा के नामांकन दाखिले के वक्त मौजूद रहीं प्रियंका
इसके पूर्व अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया।
किशोरी लाल शर्मा के नामांकन में शामिल हुईं प्रियंका गांधी ने समर्थकों की भीड़ से कहा, ‘इस चुनाव में भी कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़वाऊंगी। हम ये चुनाव आपके लिए लड़ेंगे ताकि आपका विकास हो। अब ये मौका आ गया है कि देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति करते हैं। ये आपका चुनाव है, आप जिताएंगे। मैं 6 मई तक अमेठी में ही रहूंगी। अमेठी का चुनाव जनता के बल पर जीतेंगे।’
रायबरेली और अमेठी में 20 मई को होगी वोटिंग
उल्लेखनीय है कि सात चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा। मतगणना चार जून को होगी।