1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी एक्शन मोड में – कांग्रेस में छिपे ‘भाजपा समर्थकों’ की होगी पार्टी से छुट्टी!
राहुल गांधी एक्शन मोड में – कांग्रेस में छिपे ‘भाजपा समर्थकों’ की होगी पार्टी से छुट्टी!

राहुल गांधी एक्शन मोड में – कांग्रेस में छिपे ‘भाजपा समर्थकों’ की होगी पार्टी से छुट्टी!

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस में छुपे ‘भाजपा समर्थकों’ पर सीधे वार की तैयारी कर ली है। यानी पार्टी में भाजपा के प्रति हमदर्दी दिखाने वाले नेताओं की जल्द ही छुट्टी हो सकती है।

AICC पर्यवेक्षकों संग ऑनलाइन बैठक में संगठनात्मक सुधार पर समीक्षा

दरअसल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात में तैनात 43 एआईसीसी पर्यवेक्षकों के साथ एक ऑनलाइन बैठक कर संगठनात्मक सुधार की समीक्षा की। उन्होंने एआईसीसी पर्यवेक्षकों से कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों की पहचान कर बाहर करना होगा, जो नाम से तो कांग्रेसी हैं, लेकिन काम भाजपा के लिए करते हैं। उन्होंने आठ मई तक जिला स्तर के पैनलों को अंतिम रूप देने के लिए कहा है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की गुजरात पर खास नजर

एआईसीसी फंक्शनरी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘राहुल गांधी गुजरात के संगठनात्मक सुधार की निगरानी कर रहे हैं, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल होगा।’ पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, राहुल कुछ पर्यवेक्षकों को लेकर परेशान थे, जो अब तक अपने नामित जिलों का दौरा नहीं कर रहे थे। समझा जाता है कि राहुल गांधी गुजरात में पिछले तीन दशकों से सत्ता पर काबिज भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनावों हराने की तैयारी कर रहे हैं।

गुजरात बैठक के बाद 43 AICC पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था

उल्लेखनीय है कि गत आठ व नौ अप्रैल को अहमदाबाद में AICC सत्र के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 43 AICC पर्यवेक्षकों को तैनात किया था, जो देशभर के वरिष्ठ नेता हैं। 183 राज्य पर्यवेक्षक गुजरात के वरिष्ठ नेता हैं, जिनपर पश्चिमी राज्य में जिला इकाई प्रमुखों की नियुक्ति की देखरेख  जिम्मेदारी है। कांग्रेस का यह अपनी तरह का पहला अभ्यास है, बाद में इसे अन्य राज्यों में लागू किया जा सकता है।

कुछ इस तरह बनाई गई है रूपरेखा

योजना के तहत, चार राज्य पर्यवेक्षकों की सहायता से एक AICC पर्यवेक्षक को गुजरात के सभी 40 जिलों में तैनात किया गया है ताकि प्रतिभाशाली व्यक्तियों के एक पैनल का सुझाव दिया जा सके, जो पार्टी को चलाएगा। उनमें से एक को जिला इकाई प्रमुख नामित किया जाएगा, जिसके पास टिकट वितरण के दौरान उम्मीदवारों की सिफारिश करने की शक्तियां होंगी और चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे।

ठाकोर बोले – ऐसा संगठनात्मक अभ्यास मैंने पहले कभी नहीं देखा

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पूर्व गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने अपने करिअर में इस तरह के संगठनात्मक अभ्यास को कभी नहीं देखा था। ठाकोर ने बताया, ‘पहली बार मैं विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को एक नई जिला इकाई प्रमुख नियुक्त करने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए देख रहा हूं। इससे पहले, केवल कुछ चुनिंदा राज्य नेता ऐसा करेंगे।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code