राबड़ी देवी को सर्कुलर रोड का सरकारी आवास खाली करने की नोटिस, रोहिणी बोलीं – सुशासन बाबू का विकास मॉडल…
पटना, 25 नवम्बर। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करना होगा। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उक्त बंगला खाली करने के लिए मंगलवार को राबड़ी देवी के नाम नोटिस जारी की। हालांकि उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित दूसरा सरकारी आवास मिला है।
सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते
लेकिन सरकार के इस कदम पर लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में भवन निर्माण विभाग के नोटिस को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुशासन बाबू का विकास मॉडल….करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।’
आरजेडी प्रवक्ता बोले – ‘राजनीति की सुचिता अब भंग हो गई है’
आवास खाली करने वाले नोटिस पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, ‘राबड़ी देवी इस आवास में दो दशक से रह रही हैं। एक नोटिस तैर रही है कि आपको 39 नंबर बंगला आवंटित किया गया है, ऐसी परंपरा नहीं रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से आवंटित बंगले को खाली कराया जाए। राजनीति की सुचिता अब भंग हो गई है।’
शक्ति यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का दखल अब एक अणे मार्ग (सीएम हाउस) में ज्यादा हो गया है। भाजपा की पार्टनर जेडीयू डरी हुई है। जो भी फैसला भाजपा कर रही है, उसमें वह मना नहीं कर रही।’ एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम कोर्ट क्यों जाएंगे? भाजपा ने अगर ठान लिया है कि उन्हें ऐसा करना है तो करें।’
