विश्व कप क्रिकेट : क्विंटन डीकॉक ने ठोका रिकॉर्ड तीसरा सैकड़ा, दक्षिण अफ्रीका की एक और बड़ी जीत
मुंबई, 24 अक्टूबर। विकेटकीपिंग के अलावा सलामी बल्लेबाज का दोहरा दायित्य निभाने वाले क्विंटन डीकॉक का बल्ला आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में फिर गरजा और उन्होंने मौजूदा संस्करण के पांच मैचों में रिकॉर्ड तीसरा सैकड़ा (174 रन, 140 गेंद, सात छक्के, 15 चौके) ठोक दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश को 149 रनों की बड़ी पराजय का स्वाद चखाने के साथ ही स्वयं को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।
The South Africa juggernaut rolls on in Mumbai 🤩
The Proteas garner a massive net run rate boost with another emphatic win ✅#CWC23 | #SAvBAN 📝: https://t.co/zon7XRfci5 pic.twitter.com/ycudXjTcnz
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 24, 2023
डीकॉक संग मार्करम व क्लासेन ने भी रन बरसाए
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीकॉक संग हेनरिक क्लासेन (90 रन, 49 गेंद, आठ छक्के, दो चौके) व कप्तान एडेन मार्करम (60 रन, 69 गेंद, सात चौके) की तूफानी पारियों के सहारे पांच विकेट पर ही 382 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में शुरुआत से ही लड़खड़ाई नजर आई बांग्लादेशी टीम महमूदुल्लाह के शतकीय प्रयास (111 रन, 111 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) के बावजूद 46.4 ओवरों में 233 रनों तक ही पहुंच सकी।
A stupendous 174 helps Quinton de Kock garner his second @aramco #POTM of #CWC23 🎇#SAvBAN pic.twitter.com/3MjsuNYvmH
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 24, 2023
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे प्रोटेस, फिसड्डी बना बांग्लादेश
विश्व कप के मौजूदा संस्करण के पांच मैचों में चौथी बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के, जिसे सिर्फ नीदरलैंड्स के हाथों अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी है, आठ अंक बटोर लिए हैं और उसने न्यूजीलैंड (आठ अंक) को नेट रन रेट में पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में भारत के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौती जीत हासिल कर सका बांग्लादेश चौथी पराजय के बाद 10वें व अंतिम स्थान पर जा खिसका है। दक्षिण अफ्रीका की अगली मुलाकात पाकिस्तान से चेन्नै में 27 अक्टूबर को होगी जबकि बांग्लादेश के सामने 28 अक्टूबर को कोलकाता में नीदरलैंड्स होगा।
विकेटकीपर की हैसियत से विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर बने डीकॉक
क्विंटन डीकॉक की बात करें तो उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना डाले। मसलन, वह विकेटकीपर की हैसियत से विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे। हालांकि डीकॉक ने इस मैच में कीपिंग नहीं की, लेकिन रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज रहेगा क्योंकि टॉस के वक्त टीम लिस्ट में अधिकृत कीपर वही थे।
इसके अलावा डीकॉक विश्व कप के एक संस्करण में तीन शतक जमाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में क्रमशः 100 व 109 रन बनाए थे। जोहानेसबर्ग के 30 वर्षीय दिग्गज के पहले विश्व कप के एक संस्करण में दो शतकों का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स (2011) के नाम था।
It's Quinny's world and we just live in it 😅 🌎
A 2️⃣0️⃣th ODI century on his 1️⃣5️⃣0️⃣th ODI appearance 💯🏏
A man for the BIG stage 👏 #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/pzkWpu9rVc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023
मुकाबले की एक खासियत यह भी रही कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार सातवें मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने के साथ ऑस्ट्रेलिया (2007) व इंग्लैंड (2009) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
डीकॉक की मार्करम व क्लासेन संग दो बड़ी शतकीय साझेदारियां
हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आठ ओवरों में 36 रनों के योग पर दो बल्लेबाज निकल चुके थे। लेकिन डीकॉक व मार्करम ने 137 गेंदों पर 131 रनों की धांसू साझेदारी कर दी। उसके बाद डीकॉक को हेनरिक क्लासेन का साथ मिला, जिन्होंने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी तूफानी शतक (109 रन) ठोका था। इन दोनों के बीच सिर्फ 87 गेंदों पर 142 रन आ गए।
दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवरों में ठोके 144 रन
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डीकॉक 20वां शतक पूरा करने के बाद 48वें ओवर में हसन महमूद (2-67) के शिकार बने तो स्कोर बोर्ड पर 309 रन टंग चुके थे। लेकिन क्लासेन नहीं रुके और उन्होंने डेविड मिलर (नाबाद 34 रन, चार छक्के, एक चौका) के साथ सिर्फ 25 गेंदों पर 65 रन कूट दिए। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवरों में कुल 144 रन ठोके।
महमूदुल्लाह ने शतकीय प्रयास से बांग्लादेश की हार का अंतर कम किया
जवाबी काररवाई में गेराल्ड कोट्जी (3-62) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की शुरुआत ही गड़बड़ा गई और 15 ओवरों में 58 रनों के भीतर आधी टीम लौट चुकी थी। इनमें सर्वोच्च स्कोरर लिटन दास (22) रहे। खैर, चौथा विश्व कप खेल रहे महमूदुल्लाह ने बाद के बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग के बीच वैश्विक स्पर्धा के अपने तीसरे शतकीय प्रयास से दल की पराजय का अंतर कम किया।
A sublime third World Cup hundred from Mahmudullah Riyad!💯#BCB | #SAvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/RDQujwwz1h
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 24, 2023
इस क्रम में उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान (11) के साथ नौवें विकेट पर 68 रनों की सबसे बडी भागीदारी की। कोट्जी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन, लिजाड विलियम्स व कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।
बुधवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स (दिल्ली, अपराह्न दो बजे)।