बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स : सिंधु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, सेयंग को लगातार तीसरा खिताब
बाली (इंडोनेशिया), 5 दिसंबर। मौजूदा विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जब वह रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में 19 वर्षीया दक्षिण कोरियाई किशोरी एन सेयंग के खिलाफ सिर्फ 39 मिनट में 16-21,12-21 से मात खा गईं।
. @Pvsindhu1 ends her campaign at the #BWFWorldTourFinals2021 as runner up 👏
The loss is surely heartbreaking but #PVSindhu will take great positives from the tournament especially the way she played the SF ahead of the #WorldChampionships2021.
Comeback stronger 💪#Badminton pic.twitter.com/jJl9rdT32P
— BAI Media (@BAI_Media) December 5, 2021
दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से सिंधु की लगातार तीसरी हार
विश्व नंबर सात सिंधु मंगुपुरा हाल के कोर्ट नंबर एक पर विश्व वरीयता क्रम में स्वयं से एक स्थान ऊपर सेयंग से तनिक भी मुकाबला नहीं कर सकीं। योजनाविहीन सिंधु न तो गति में कोरियाई खिलाड़ी को पा सकीं और न ही उसका रक्षण तोड़ सकीं। अतरराष्ट्रीय करिअर की सबसे बड़ी उपाधि जीतने वालीं सेयंग से सिंधु की यह तीसरी मुलाकात थी और तीनों बार उन्हें मायूस होना पड़ा। इसके पूर्व दो बार दोनों खिलाड़ी डेनमार्क ओपन (2019 व 2019) में आमने-सामने पड़ चुकी हैं, जहां सेयंग ने जीत हासिल की थी।
Bali finals crown up for grabs as An Seyoung 🇰🇷 challenges reigning world champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳.#BWFWorldTour #BaliFinals2021 pic.twitter.com/4LIM8YRAGa
— BWF (@bwfmedia) December 5, 2021
वर्षांत उपाधि जीतने वाली पहली दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बनीं सेयंग
सेयंग इसके साथ ही वर्षांत उपाधि जीतने वाली पहली दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बन गईं। उनकी यह बाली में तीन हफ्तों में तीसरी उपाधि थी, जिन्होंने पिछले दो हफ्तों में क्रमशः इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन खिताब जीते थे। उन दोनों ही स्पर्धाओं में सिंधु का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था।
सिंधु अब अपना विश्व चैंपियनशिप खिताब बचाने उतरेंगी
देखा जाए तो बीडब्ल्यूएफ टूर की वर्ष की अंतिम स्पर्धा के फाइनल में तीसरी बार पहुंची 26 वर्षीया सिंधु उस खिलड़ी की छाया मात्र भी नजर नहीं आई, जो 2018 में यह उपाधि जीतकर यह उपलब्धि अर्जित करने वाली इकलौती भारतीय बनी थी। सिंधु अब विश्व चैंपियनशिप का अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगी। यह चैंपियनशिप आगामी 12 दिसंबर से स्पेनिश शहर हुएल्वा में आयोजित की गई है।
विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेल्सेन को पुरुष एकल खिताब
उधर पुरुष एकल में विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेल्सेन ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का श्रेय अर्जित किया। डेनमार्क के स्टार शटलर विक्टर ने फाइनल में थाईलैंड के कुन्लावुत विदितसार्न को 43 मिनट में 21-12, 21-8 से मात दी। एक्सेल्सेन का बाली में यह लगातार दूसरा खिताब है। पिछले हफ्ते उन्होंने यहीं इंडोनेशिया ओपन भी जीती थी।