ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : पीवी सिंधु पहले ही दौर में बाहर, रोहन-रुतविका और त्रीशा-गायत्री की जोड़ियां विजयी
बर्मिंघम, 12 मार्च। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता व पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय शटलर पीवी सिंधु बुधवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। हालांकि त्रीशा जॉली व गायत्री गोपीचंद तथा रोहन कपूर व रुतविका शिवानी गाडे की भारतीय जोड़ियां क्रमशः महिला युगल व मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली।
सिंधु कोरियाई किम युन के खिलाफ शुरुआती गेम की बढ़त नहीं बचा सकीं
पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रही 29 वर्षीया सिंधु को यहां युटिलिटा एरेना के सेंटर कोर्ट पर 61 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 21वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी किम गा युन के खिलाफ 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Kim Ga Eun 🇰🇷 rivals Pusarla V. Sindhu 🇮🇳. #BWFWorldTour #AllEngland2025 pic.twitter.com/7noN6VJvau
— BWF (@bwfmedia) March 12, 2025
सिंधु ने इससे पहले किम के खिलाफ 2019 में हांगकांग ओपन में एकमात्र मुकाबले में जीत दर्ज की थी। फिलहाल सिंधु के लिए यह एक और निराशाजनक नतीजा है। जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद उसी महीने वह इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर से भी आगे बढ़ने में नाकाम रहीं थीं।
हालांकि महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रीशा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
वहीं रोहन कपूर व रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने तीन गेमों की संघर्षपूर्ण जीत मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई। रोहन व रुतविका की दुनिया की 40वें नंबर की जोड़ी ने यी होंग वेइ व निकोल गोंजालेस चैन की चीनी ताइपे की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में 21-10, 17-21, 24-22 से हराया। भारतीय जोड़ी का सामना दूसरे दौर में येन झी फेंग व या शिन वेइ की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।
