टाटा आईपीएल : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया झटका, प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत
मुंबई, 13 मई। दो अंग्रेज सितारों – ओपनर जॉनी बेयरस्टो (66 रन, 29 गेंद, सात छक्के, चार चौके) और लिएम लिविंगस्टन (70 रन, 42 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों का सहारा पाकर पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ा झटका दिया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 60वां मैच 54 रनों से जीतकर न सिर्फ आरसीबी का इंतजार बढ़ा दिया वरन प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत कर लीं।
A clinical win for @PunjabKingsIPL! 👏 👏
6⃣th victory of the season for @mayankcricket & Co. as they beat #RCB by 54 runs. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/jJzEACTIT1#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/Zo7TJvRTFa
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
पंजाब किंग्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 209 रनों का दुसाध्य स्कोर खड़ा किया था। जवाबी काररवाई के दौरान पॉवरप्ले में ही 40 पर तीन विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 155 रनों तक पहुंच सकी।
After Match No. 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, here's how the Points Table looks 🔽 #RCBvPBKS pic.twitter.com/tCYVb2Z47g
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
पंजाब की छठी जीत, आरसीबी का इंतजार बढ़ा
मयंक अग्रवाल की अगुआई में उतरे पंजाब किंग्स के 12 मैचों में छठी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 12 अंक हो गए हैं और वह छठे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं आरसीबी की 13 मैचों में छठी पराजय के बाद 14 अंक हैं और वह अंक तालिका में अब भी चौथे स्थान पर है। यानी प्लेऑफ का सफर तय करने के लिए उसे 19 मई को अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटंस पर जीत हासिल करनी ही होगी।
रबाडा, ऋषि व राहुल की गेंदबाजी के सामने आरसीबी मायूस
मुकाबले की बात करें तो बड़े लक्ष्य के समक्ष कगिसो रबाडा (3-21) ऋषि धवन (2-36) व राहुल चाहर (2-37) ने ही आरसीबी का खेल बिगाड़ दिया। टीम की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब ओपनरद्वय विराट कोहली (20 रन,14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान फाफ डुप्लेसी (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) सहित तीन बल्लेबाज पांचवें ओवर में 40 रनों के भीतर निकल गए।
रजत पाटीदार (26 रन, 21 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व ग्लेन मैक्सवेल (35 रन रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 64 रनों की साझेदारी से दल को मुकाबले में लौटाया। लेकिन तीन रनों के भीतर 104 रनों के योग पर दोनों ही लौट गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक से उम्मीदें थीं, जो पिछले कुछ मैचों में आरसीबी के संकट मोचक साबित हुए थे। लेकिन कार्तिक (11) सहित अन्य बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके।
6⃣6⃣ Runs
2⃣9⃣ Balls
4⃣ Fours
7⃣ Sixes@jbairstow21 set the stage on fire 🔥 🔥 & played a stunning stroke-filled knock. 💪 💪 #TATAIPL | #RCBvPBKS | @PunjabKingsIPLWatch his innings 🎥 🔽https://t.co/pGAkqj7ol8 pic.twitter.com/PccYNVJpoh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
बेयरस्टो व लिविंगस्टन ने पंजाब किंग्स को 200 के पार पहुंचाया
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जॉनी बेयरस्टो ने शिखर धवन (21 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ 30 गेंदों पर ही 60 रन जोड़कर पंजाब किंग्स को धांसू शुरुआत दी। इसी क्रम में उन्होंने 21 गेंदों पर पचासा पूरा किया, जो उनके टी20 करिअर का तीव्रतम अर्धशतक था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीत सात ओवरों के पॉवरप्ले में पंजाब किंग्स दो विकेट पर ही 86 रन जोड़ चुका था।
बेयरस्टो 101 के योग पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तो लिविंगस्टन ने मोर्चा संभाला और कप्तान मयंक अग्रवाल (19 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के साथ उन्होंने 51 रन जोड़ दिए। पारी के 15वें ओवर में 152 रनों पर मयंक के लौटने के बाद भी लिविंगस्टन नहीं थमे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा कर अंतिम ओवर में दीपक चाहर (4-34) के शिकार बने। चाहर के इस ओवर में तीन विकेट गिरे। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने दो विकेट लिए।
FIFTY for @liaml4893! 👌 👌
A fine half-century from the @PunjabKingsIPL right-hander! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/jJzEACTIT1#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/BwebHbmVCD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
एसआरएच से दूसरी मुलाकात में केकेआर की साख दांव पर
इस बीच शनिवार को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर होनी है। दोनों टीमें 10-10 अंक लेकर क्रमशः छठे व सातवें स्थान पर हैं। हालांकि एसआरएच ने केकेआक के मुकाबले एक कम यानी 11 मैच खेले हैं।
प्लेऑफ की अंक गणित पर गौर करें तो दोनों टीमों की पहली मुलाकात अपने नाम करने वाले एसआरएच बचे तीनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद कर सकता है। वहीं केकेआर बचे दोनों मैच जीतने के बावजूद 14 अंकों तक ही पहुंचेगा जबकि तीसरे व चौथे स्थान की टीमों के खाते में पहले ही 14 अंक जुड़ चुके हैं। लेकिन पराजय की स्थिति में केकेआर का सफर भी थम जाएगा।