पंजाब : राज्यपाल से मिले भगवंत मान, पेश किया सरकार बनाने का दावा, कहा- हमारे पास होगी अच्छी कैबिनेट
नई दिल्ली, 12 मार्च। पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मान मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कहा कि उनके पास अच्छी कैबिनेट होगी।
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले, ‘मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा तो मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा।’ उन्होंने कहा कि शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे।
- शपथ ग्रहण के लिए केजरीवाल को भी भेजा गया है आमंत्रण
भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रविवार को मान और केजरीवाल दोनों स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वे आप की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।
- विधायक दल का नेता चुने जाने पर क्या बोले भगवंत मान
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने विधायकों से कहा कि मेरी आप सभी से एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका भी काम करना। आप पंजाबियों के विधायक हो, सरकार पंजाबियों ने बनाई है. मान ने कहा कि पुलिसकर्मियों की किसी भी गलत हरकत को लेकर वह बहुत स्ट्रिक्ट रहूंगे। उन्होंने कहा कि हमें वहां जाकर काम करना है, जहां जाकर वोट मांगे हैं। जीतकर यह नहीं कहना कि चंडीगढ़ आओ। कोई भेदभाव नहीं करना, अरविंद केजरीवाल का भी यही मैसेज है।