जोहानेसबर्ग टेस्ट : पुजारा व रहाणे की शतकीय भागीदारी, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य
जोहानेसबर्ग, 5 जनवरी। अनुभवी बल्लेबाजों – चेतेश्वर पुजारा (53 रन, 86 गेंद, 10 चौके) व अजिंक्य रहाणे (58 रन, 78 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के अर्धशतक और उनके बीच हुई शतकीय भागीदारी के बावजूद टीम इंडिया बहुत दूर नहीं जा सकी और यहां वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय के पहले ही उसकी दूसरी पारी 266 रनों पर सीमित हो गई।
प्रोटियाज सीरीज में बराबरी से सिर्फ 122 रन दूर, 8 विकेट शेेष
पहली पारी में 27 रनों की संकीर्ण लीड लेने वाले दक्षिण अफ्रीका ने 240 रनों के विजय लक्ष्य के सामने अपेक्षाकृत मजबूत शुरुआत की और तीसरे दिन स्टंप्स तक ओपनर एडेन मार्करम (31 रन, 88 गेंद, छह चौके) और कीगन पीटरसन (28 रन, 44 गेंद, चार चौके) के विकेट खोकर 40 ओवरों में 118 रन बनाए थे। कप्तान डीन एल्गर (नाबाद 46 रन, 121 गेंद, दो चौके) और रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 11 रन, 37 गेंद) क्रीज पर उपस्थित थे।
That's Stumps on Day 3 of the second #SAvIND Test!
South Africa move to 118/2 at the close of play & need 122 runs more.
We will see you tomorrow for Day 4 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/YhHvV165cY
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
इस प्रकार देेखा जाए तो सेंचुरियन टेस्ट गंवाने वाला दक्षिण अफ्रीका अब सीरीज में 1-1 की बराबरी से सिर्फ 122 रन दूर है और उसके आठ विकेट शेष है। चूंकि पूरे दो दिनों का खेल अभी शेष है, लिहाजा सेंचुरियन की तरह यहां भी चौथे ही दिन मैच का फैसला हो जाएगा। वैसे भारत को यदि दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार सीरीज जीतनी है तो उसके गेंदबाजों को चौथे दिन असाधारण गेंदबाजी करनी होगी। ज्ञातव्य है कि भारत की पहली पारी के 202 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले प्रयास में 229 रनों तक पहुंची थी।
चाय के तनिक पूर्व शुरू हुई दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एल्गर और मार्करम के बीच पहले विकेट पर 10 ओवरों में 47 रनों की साझेदारी हो चुकी थी, जब पहली पारी के हीरो शार्दुल ने मार्करम को पगबाधा किया। एल्गर ने इसके बाद पीटरसन के साथ स्कोर 93 रनों तक पहुंचाया, तभी 28वें ओवर में अश्विन ने कीगन को पगबाधा कर यह भागीदारी तोड़ी। लेकिन वान डेर डुसेन ने कप्तान का साथ निभाते हुए बचे 13 ओवरों में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।
रहाणे और पुजारा ने तीसरे विकेट पर जोड़े 111 रन
इसके पू्र्व भारत ने दो विकेट पर 85 रनों (20 ओवर) से बुधवार को पूर्वाह्न अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो पुजारा 35 और रहाणे 11 पर खेल रहे थे। अपने स्वभाव के विपरीत दूसरे ही दिन से आक्रामक नजर आ रहे पुजारा और रहाणे दोनों अर्से बाद गेंद पर नजरें जमाते दिखे और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी भी आ गई।
105 रनों की वृद्धि पर गिरे भारत के अंतिम 8 विकेट
लेकिन कगिसो रबाडा (3-77) ने लगातार तीन ओवरों में इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (0) को पैवेलियन लौटाकर मेहमानों को अचानक बैकफुट पर ला दिया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 105 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए। इनमें रविचंद्रन अश्विन (16) का विकेट भी शामिल था।
🔃 DAY 3 | CHANGE OF INNINGS
Lungi Ngidi (3/43), Kagiso Rabada (3/77) and Marco Jansen (3/64) spearheaded the attack to dismiss India for 266🏏 #Proteas require 240 runs for victory 🎯 #SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/cvaIYYGEuR
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 5, 2022
हनुमा विहारी और शार्दुल ने टीम को 266 रनों तक पहुंचाया
गनीमत रही कि लंच (44 ओवरों में 6-188) के तनिक पहले उतरे हनुमा विहारी (नाबाद 40 रन, 84 गेंद, छह चौके) और पहली पारी में मेजबान दल के सात बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाने वाले शार्दुल ठाकुर (28 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के प्रयासों से टीम 266 रनों तक पहुंच सकी।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट का स्कोर कार्ड
इन दोनों ने सातवें विकेट पर 41 रनों की भागीदारी की और फिर हनुमा अन्य पुछल्लों – मो. शमी (0), जसप्रीत बुमराह (7) और मो. सिराज (0) की विदाई के बीच अंत तक विकेट पर टिके रहे। रबाडा के अलावा लुंगी एंगीडी (3-43) और मार्को जेंसन (3-67) ने भी तीन-तीन विकेट लिए।