भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : पीएम मोदी को लेकर नकारात्मक प्रचार पर विपक्ष के खिलाफ प्रस्ताव
नई दिल्ली, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इनमें 12 मुख्यमंत्री व पांच उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 35 केंद्रीय मंत्री भी भागीदारी कर रहे हैं। पहले दिन की बैठक में विपक्ष के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया, जिसमें पीएम मोदी की इमेज खराब करने का आरोप लगाया गया।
निर्मला बोंली – प्रस्ताव में पेश किए गए 9 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देर शाम बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव में पेश किए गए 9 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है। पहली चर्चा इस बात पर थी कि कैसे विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।
राफेल और नोटबंदी समेत 9 मुद्दों का जिक्र
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम के खिलाफ विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे नकारात्मक प्रचार के लिए अलग-अलग मुद्दों के जरिए राजनैतिक प्रस्ताव रखा गया और विपक्ष को एक्सपोज किया गया। पेगासस, राफेल, ईडी, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी – ये ऐसे विषय थे, जिन पर विपक्ष ने आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए, लेकिन कोर्ट में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया।
Union Minister Smt. @nsitharaman addresses a press conference at NDMC Convention Centre, New Delhi. #BJPNEC2023 https://t.co/wGYwIlqQZF
— BJP (@BJP4India) January 16, 2023
बैठक में 4 राज्यों की ब्रीफिंग हुई
वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की छवि उच्च स्तर पर है, चाहे वह G20 हो, SCO हो, या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का नेतृत्व हो और दुनिया के एजेंडे में पीएम की छवि का वर्चस्व बना रहे, इस पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की गतिविधियों पर एक ब्रीफिंग हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी अपने संबंधित राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए।
गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा
निर्मला ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव पर कहा, ‘गुजरात में हमने एंटी-इनकम्बेंसी को प्रो-इनकम्बेंसी में बदल कर जीत दर्ज की है। ये सामान्य नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है। गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा।’
मोदी, मोदी…
के नारों से दिल्ली की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम श्री @narendramodi का किया जोरदार स्वागत।#BJPNEC2023 pic.twitter.com/XTMKvWpQCX
— BJP (@BJP4India) January 16, 2023
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भारत की अध्यक्षता के तहत G20 के मंत्र ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ की वैश्विक स्वीकृति के लिए पीएम मोदी (PM Modi) को धन्यवाद दिया। इसके अलावा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों में उनकी पहल के लिए भी पीएम को धन्यवाद दिया।