1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के सेलिब्रिटी टॉक शो का प्रोमो रिलीज, बोले – ‘हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई’
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के सेलिब्रिटी टॉक शो का प्रोमो रिलीज, बोले – ‘हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई’

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के सेलिब्रिटी टॉक शो का प्रोमो रिलीज, बोले – ‘हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई’

0
Social Share

मुंबई, 11 दिसम्बर। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक के तलाक की खबरें पिछले कुछ महीने से चल रही हैं। हालांकि दोनों ने अब तक इन खबरों का खंडन नहीं किया है और हाल ही में जब शोएब से इस बाबत पूछा गया तो इसे उन्होंने निजी मामला बताया।

फिलहाल तलाक की उड़ रहीं खबरों के बीच इस सेलिब्रिटी कपल के आने वाले सेलिब्रिटी टॉक शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। यह एक म्यूजिकल टॉक शो है, जिसमें सानिया और शोएब सेलिब्रिटीज से बातें करते दिखेंगे।

पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर शो का प्रीमियर होगा। करीब 30 सेकेंड के वीडियो में सानिया और शोएब मेहमानों का स्वागत करते दिखते हैं। उनके शो में एक्टर हुमायूं  सईद, फहाद, अदनान सिद्दीकी और होस्ट वसीम बादामी पहुंचेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्पॉटिफाई प्रस्तुत करते हैं द मिर्जा मलिक शो। जल्द आ रहा है। देखते रहिए ऊर्दूफ्लिक्स।‘ प्रोमो वीडियो में शोएब कहते हैं, ‘हाय मैं शोएब मलिक और हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई।‘ आगे सानिया ने कहा, ‘एक सेलिब्रिटी म्यूजिकल टॉक शो में। सिर्फ उर्दूफ्लिक्स पर।’

प्रशंसकों ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया कमेंट

लेकिन इस पोस्ट पर सेलिब्रिटी कपल के उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कयास लगाने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘वो तलाक ले रहे हैं निश्चित रूप से। उन्होंने एक दूसरे को पोस्ट पर टैग या मेंशन नहीं किया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपने तलाक की अफवाहें उड़ाकर प्रमोशन कौन करवाता है भई। गजब लालची इंसान हैं ये दोनों। सही में तलाक ले लो एक दिन।’ एक ने कमेंट किया, ‘यह वीडियो हेटर्स को करारा जवाब है। दोनों के लिए खुश हूं।’

दुबई में अलग रह रहीं सानिया

गौरतलब है कि शोएब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक को लेकर इसे निजी मामला बताया था। उन्होंने मीडिया से कहा कि वो उन्हें अकेला छोड़ दें। खबर यह भी है कि दोनों ने साथ में कुछ प्रोजेक्ट साइन कर रखे हैं, इस वजह से अभी तलाक पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। सानिया और शोएब ने अप्रैल 2010 में शादी की थी। उनका चार साल का एक बेटा इजहान है। रिपोर्ट के मुताबिक सानिया बेटे के साथ दुबई में शोएब से अलग रह रही हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code