प्रियंका गांधी का कटाक्ष – भाजपा की प्राथमिकता लोग नहीं बल्कि अपना हित
नई दिल्ली, 23 नवंबर। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिकता लोगों के हित में काम करना नहीं बल्कि अपने लिए महल तैयार करना है। प्रियंका गांधी ने कानपुर की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां जनता के लिए कोई अस्पताल नहीं है और लोग चिकित्सा सुविधा के लिए भटक रहे हैं, लेकिन भाजपा अपना कार्यालय भव्य महल के रूप में तैयार कर रही है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘खराब स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से कानपुर की जनता ने कोरोना के दौरान बहुत कष्ट झेले थे, लेकिन भाजपा की प्राथमिकता देखिए अपना भव्य कार्यालय तैयार कर लिया है मगर जनता के लिए अस्पताल की एक ईंट भी नहीं रखी। जनता सब देख रही है।’
इसके साथ ही उन्होंने कानपुर डेट लाइन से खबर पोस्ट भी की है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रकाश मौर्य ने जिस जगह अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी, वहां एक ईंट भी नहीं लगी है जबकि उसके ठीक बगल में भाजपा का चार मंजिला भव्य कार्यालय बनकर तैयार हो गया है।