प्रियंका गांधी का रायपुर में भव्य स्वागत, सड़क पर 2 किमी तक बिछा दी गईं 6000 किलोग्राम गुलाब की पंखुड़ियां
रायपुर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर शहर में हो रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंचीं तो उनके स्वागत में रायपुर विमानतल के सामने लगभग दो किलोमीटर तक सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी।
सड़क को कालीन की तरह सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का उपयोग किया गया। वहीं रंगीन पारंपरिक परिधानों में सजे लोक कलाकारों ने भी मार्ग के किनारे एक लंबे मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।
प्रियंका पूर्वाह्न लगभग साढ़े आठ बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचीं, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस महासचिव के स्वागत के लिए विमानतल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक एकत्र थे। उनके विमानतल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए।
पार्टी समर्थकों ने प्रियंका पर गुलाब के फूल भी बरसाए
इसके बाद प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री बघेल के साथ एक कार में सवार होकर विमानतल से निकलीं। साथ ही वाहनों के लंबे काफिले में राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। खास बात यह रही कि एयरपोर्ट से करीब दो किमी तक सड़क पर गुलाब की मोटी परत तो बिछी ही हुई थी, साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान पार्टी समर्थकों ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर गुलाब के फूल भी बरसाए।
महापौर एजाज ने करवाया फूलों का इंतजाम
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया, ‘सड़क को सजाने के लिए 6,000 किलो से अधिक गुलाब का इस्तेमाल किया गया। मैं हमेशा से अपने वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। प्रियंका जी के स्वागत के लिए अधिवेशन आयोजन स्थल के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए थे, जहां समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूल भी बरसाए।’
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है। राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ी-बड़ी बातें कीं और कुछ ही देर बाद महाधिवेशन में ये प्रियंका के स्वागत में सड़कों पर गुलाब बिछाकर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाते दिखे। कांग्रेस का सच व लक्ष्य यही है सेवा – परिवार विशेष की, संघर्ष – राष्ट्र विरोधियों के पोषण का और बलिदान – जनता और देश के हित का।’