प्रियंका गांधी ने फोगाट के समर्थन में की चुनावी रैली, बोलीं – अन्याय के खिलाफ खुलकर खड़े हुए विनेश व उनके साथी
जुलाना, 2 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान के अंतिम चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को हरियाणा में थीं और उन्होंने ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया।
प्रियंका ने कहा कि विनेश फोगाट और उसके साथियों के साथ अन्याय हुआ और वे लोग इस अन्याय के खिलाफ खुलकर खड़े हो गए। प्रियंका ने कहा कि जब विनेश अन्याय के खिलाफ खड़ी हुई तो बड़े-बड़े नेताओं ने इसका साथ छोड़ दिया, लेकिन इस देश की जनता विनेश के साथ खड़ी हो गई।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने हरियाणा के जुलाना में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
हरियाणा ने ठाना है-
धर्म और सत्य की रक्षा करनी है
अधर्म और असत्य को हराना है pic.twitter.com/lUuUtmtSSL— Congress (@INCIndia) October 2, 2024
वहीं विनेश ने प्रियंका को अपनी बड़ी बहन और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बड़ा भाई बताया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है और आठ अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
जुलाना की धरती पर आपका स्वागत 🙏
जंतर मंतर पर जब मैं अपनी लड़ाई लड़ रही थी, @priyankagandhi जी ने बड़ी बहन की तरह मेरा साथ दिया, और जब दिल्ली पुलिस ने ज़बरदस्ती की, @DeependerSHooda जी तुरंत मदद के लिए आए।
यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, हम सबकी है—अन्याय के खिलाफ़ और हक़ के लिए, जिसे… pic.twitter.com/y9fDMqWwS3— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) October 2, 2024
स्मरण रहे कि पेरिस ओलम्पिक खेलों की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल तक पहुंचने के बाद 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को जब अयोग्य करार दिया गया तो तो उनके पक्ष में सहानुभूति की लहर उमड़ पड़ी थी। इसके बाद विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें कांग्रेस ने फोगाट को जहां जींद जिले की जुलाना सीट से उम्मीदवार बना दिया वहीं पूनिया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए थे।
‘मोदी जी की पुलिस ने विनेश के बाल खींचे, सड़क पर घसीटा, लेकिन वह झुकी नहीं‘
प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा, ‘विनेश ने जब जापानी गोल्ड मेडलिस्ट को हराया, तब वह और उनकी बेटी इस मैच को टीवी पर देख रहे थे और दोनों कूदने लगे। विनेश फोगाट के साथ कितना अन्याय हुआ है, मोदी जी की पुलिस ने उसके बाल खींचे, उसको सड़क पर घसीटा, मारा-पीटा, लेकिन तब भी वह झुकी नहीं, पीछे हटी नहीं, लड़ती रही और टूटी नहीं। ओलम्पिक में गई, देश के लिए लड़ी और पूरा देश आज विनेश के साथ है। विनेश फोगाट में हिम्मत है।’
जब विनेश फोगाट मेडल लाई, तो नरेंद्र मोदी ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ फोटो खिंचवाई।
लेकिन जब वो संघर्ष कर रही थी और न्याय मांग रही थी, तो नरेंद्र मोदी ने मुंह फेर लिया।
उल्टा नरेंद्र मोदी की पुलिस ने उसके बाल नोचे और पिटाई की।
: कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi जी
— Congress (@INCIndia) October 2, 2024
सब कुछ अडानी-अंबानी को दे दिया
प्रियंका ने चुनावी रैली में विनेश फोगाट से लेकर खेती-किसानी, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना तक तमाम मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में हरियाणा सबसे पीछे है। पीएम मोदी ने सब कुछ अडानी-अंबानी को दे दिया है, ऐसे में रोजगार कैसे बनेंगे? आज छोटे व्यापार और खेती-किसानी से रोजगार खत्म हो चुके हैं और सरकार की नीतियां ही आपके खिलाफ हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा अग्निवीर लेकर आई, जिसमें चार साल की नौकरी है और कोई पेंशन नहीं है। युवा चार साल बाद बेरोजगार हो जाए और फिर नौकरी ढूंढें। इसी तरह हरियाणा के लोगों को फैमिली आईडी के झांसे में फंसाकर सरकारी सुविधाओं से दूर किया जा रहा है।
हरियाणा की जनता के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा
प्रियंका ने कहा कि हरियाणा की जनता के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है। काले कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे रहे, 750 किसान शहीद हो गए, लेकिन पीएम मोदी उनसे नहीं मिले। लेकिन जब यूपी में चुनाव आए, तब उन्होंने तुरंत ये कानून वापस ले लिए। आज भाजपा हरियाणा में 24 फसलों पर MSP देने की बात कर रही है, लेकिन उनमें से 10 ऐसी फसलें हैं, जो हरियाणा में किसान उगाते ही नहीं हैं।