1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा “विश्व शांति पुरस्कार”, जानें किस लिए हुई घोषणा
अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा “विश्व शांति पुरस्कार”, जानें किस लिए हुई घोषणा

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा “विश्व शांति पुरस्कार”, जानें किस लिए हुई घोषणा

0
Social Share

वाशिंगटन, 23 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है। जानेमाने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

पीएम मोदी की विकसित भारत यात्रा से प्रभावित है संगठन

यह संगठन पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्पों से प्रभावित है। जसदीप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत सभी तरह के समावेशी विकास कर रहा है। इसमें सभी धर्मों के लोगों को समान रूप से अवसर मिल रहे हैं। वहीं इंडियन माइनॉरटीज फेडरेशन के संयोजक और संसद सदस्य सतनाम सिंह संधू ने पीएम मोदी की पारदर्शिता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना ने समुदायों में एकता बढ़ाने का काम किया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code