1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. दो देशों की यात्रा कर नई दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी, आज रेवाड़ी में करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
दो देशों की यात्रा कर नई दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी, आज रेवाड़ी में करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

दो देशों की यात्रा कर नई दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी, आज रेवाड़ी में करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 फरवरी। यूएई और कतर की तीन दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री देर रात नई दिल्ली लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लेन एयर इंडिया वन रात 10 बजे पालम एयरपोर्ट लैंड किया। बता दें कि पीएम मोदी ने अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसके अलावा यूएई में रुपे पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च किया। उन्होंने यूएई में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

वहीं, पीएम मोदी आज शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वह रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे और रेलवे की कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी जा रही है। लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स रेवाड़ी को रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित यह एम्स हरियाणा के लोगों को व्यापक गुणवत्ता और समग्र देखभाल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी।

गुरुग्राम मेट्रो ट्रेन का भी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे जिसे लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। करीब 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी। पीएमओ के मुताबिक, यह परियोजना लोगों को विश्वस्तरीय पर्यावरण के अनुकूल त्वरित शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code