कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो गए। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। इससे पहले 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इस यात्रा को भारत-कुवैत संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबह के इन्विटेशन पर यह दौरा आयोजित किया गया है।
- कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में व्यापार, ऊर्जा, निवेश, संस्कृति और आपसी संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौता और द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी बातचीत होगी। यह यात्रा भारत और कुवैत के रिश्तों को नए आयाम देने का काम करेगी।
- ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में कुवैत के भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मिलेंगे। ‘हला मोदी’ नामक यह कार्यक्रम शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। मोदी भारतीय प्रवासियों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही, वह एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, जहां भारतीय ब्लू-कॉलर वर्कर्स रहते हैं। इससे भारतीय प्रवासियों को एक नई पहचान मिलेगी।