1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- ‘अमेरिका की वेनेजुएला के साथ युद्ध की कोई मंशा नहीं’, जल्द चुनावों की संभावना से किया इनकार
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- ‘अमेरिका की वेनेजुएला के साथ युद्ध की कोई मंशा नहीं’, जल्द चुनावों की संभावना से किया इनकार

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- ‘अमेरिका की वेनेजुएला के साथ युद्ध की कोई मंशा नहीं’, जल्द चुनावों की संभावना से किया इनकार

0
Social Share

वाशिंगटन, 6 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के साथ किसी युद्ध में नहीं है और वहां जल्द चुनाव कराने का कोई दबाव भी नहीं डालेगा। उनका कहना है कि पहले देश को स्थिर करना जरूरी है और टूटी हुई व्यवस्थाओं व ढांचे को फिर से खड़ा करना होगा। वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद हालात अस्थिर हैं। एनबीसी न्यूज को दिए एक विशेष साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिनों में वेनेजुएला में चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वहां की जमीनी स्थिति ऐसी नहीं है कि चुनाव कराए जा सकें। ट्रंप ने कहा, “हमें पहले देश को ठीक करना होगा। अगर लोग वोट ही नहीं दे सकते, तो आप चुनाव नहीं करा सकते।”

ट्रंप ने बताया कि इस समय अमेरिका का ध्यान वहां कानून-व्यवस्था को बहाल करने और अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़ा करने पर है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला को धीरे-धीरे संभालना होगा और इसमें समय लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला के ऊर्जा क्षेत्र और तेल ढांचे को फिर से बनाने में अमेरिकी तेल कंपनियां अहम भूमिका निभा सकती हैं। उनके अनुसार यह काम 18 महीनों से भी कम समय में पूरा हो सकता है। अमेरिका इस काम में कुछ मदद दे सकता है, लेकिन खर्च का बड़ा हिस्सा तेल कंपनियां ही उठाएंगी और बाद में अपनी लागत निकाल लेंगी।

ट्रंप ने कहा, “बहुत सारा पैसा खर्च करना होगा, और तेल कंपनियां इसे खर्च करेंगी, और फिर उन्हें हमारे द्वारा या रेवेन्यू के ज़रिए पैसे वापस मिल जाएंगे।” ट्रंप ने उन दावों को खारिज कर दिया कि अमेरिका वेनेजुएला के साथ युद्ध में शामिल है। उन्होंने कहा, “नहीं, हम नहीं हैं। हम उन लोगों के साथ युद्ध में हैं जो ड्रग्स बेचते हैं। हम उन लोगों के साथ युद्ध में हैं जो अपनी जेलों को हमारे देश में खाली कर देते हैं और अपने ड्रग एडिक्ट्स और अपने मानसिक रोगियों को हमारे देश में भेज देते हैं।” उन्होंने वेनेजुएला की बदहाली के लिए वहां के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने अपराध और अस्थिरता को बढ़ावा दिया।

उन्होंने बताया कि मादुरो को काराकस में अमेरिकी कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया और बाद में न्यूयॉर्क में उनके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंक से जुड़े आरोप लगाए गए। ट्रंप ने कहा कि रोड्रिग्ज अमेरिकी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही हैं, लेकिन उन्होंने यह खारिज किया कि मादुरो को हटाने से पहले वाशिंगटन और उनके गुट के बीच कोई बातचीत हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही यह तय किया जाएगा कि रोड्रिग्ज पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वेनेजुएला का संचालन कौन कर रहा है, तो ट्रंप ने एक शब्द में जवाब दिया- “मैं।”

ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो वेनेजुएला के नेतृत्व से बातचीत में गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सहयोग टूटता है तो अमेरिका दूसरी सैन्य कार्रवाई के लिए भी तैयार है, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अंत में ट्रंप ने इस आलोचना को भी खारिज किया कि उन्होंने इस कार्रवाई के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंज़ूरी नहीं ली। उनका कहना था कि सांसदों को अमेरिकी कार्रवाई की जानकारी थी और उन्हें कांग्रेस का समर्थन हासिल है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज़्यादा विवरण नहीं दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code