पटना, 20 अक्टूबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के तीन दिन के दौरे पर बुधवार को अपराह्न पटना पहुंचे। राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की। स्टेट हैंगर में राष्ट्रपति कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे
राष्ट्रपति कोविंद बुधवार की शाम राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी शामिल होंगे। गुरुवार को वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। समारोह को संबोधित करने से पहले वह शताब्दी स्मारक टावर की नींव भी रखेंगे और विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शताब्दी समारोह के माध्यम से नई पीढ़ी विधानसभा के गौरवशाली अतीत के बारे में जान सकेगी।
पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर साहिब भी जाएंगे
राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार शाम को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होंगे। 22 अक्टूबर को दिल्ली लौटने से पहले उनका शुक्रवार को पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर साहिब, बुद्ध स्मृति पार्क में विपासना केंद्र और खादी मॉल में जाने का भी कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति कोविंद का बिहार से रहा है गहरा नाता
देखा जाए तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा नाता रहा है। वह जब बिहार के राज्यपाल थे, तभी एनडीए की तरफ से उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई थी, जिसका महागठबंधन में रहते हुए भी नीतीश कुमार ने स्वागत किया था और घोषणा होने के तुरंत बाद वह पुस्पगुच्छ लेकर राज्यपाल आवास पहुंच गए थे। इस प्रकार रामनाथ कोविंद ने राज्य के सर्वोच्च पद से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा बिहार से ही पूरी की है।
बिहार में बतौर राज्यपाल अपने कार्यकाल के दौरान रामनाथ कोविंद ने राजभवन और राज्य सरकार के बीच कभी तनाव का माहौल नहीं पनपने दिया। वह बिहार की कला संस्कृति खान-पान और तीज-त्योहारों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने तब कहा था, मैं भी बिहारी हूं। राज्यपाल के रूप में काम करते हुए मुझे बिहार के हर वर्ग से जो स्नेह मिला, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।’