1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी ने तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा
राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी ने तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी ने तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 जून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

हादसे में 12 श्रमिकों की मौत, 34 अन्य घायल

गौरतलब है कि संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फार्मा प्लांट में आज पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 12 मजदूरों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हुए हैं। इनमें ज्यादातर घायलों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान प्लांट में लगभग 90 लोग कार्य कर रहे थे।

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुई दुखद आग दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में बताया, ‘तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’

इसके पूर्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में हुई घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने दुर्घटना में फंसे मजदूरों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code