राष्ट्रपति कोविंद ने कहा – बांग्लादेश के साथ मित्रता को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता देता है भारत
ढाका, 16 दिसंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि बांग्लादेश के साथ मित्रता को भारत सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। गुरुवार को यहां बांग्लादेश की जातीय संसद में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह और बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर शरीक हुए राष्ट्रपति कोविंद ने यह बात कही।
LIVE: President Kovind's address at the Victory Day and Mujib Borsho celebrations at the National Parliament of Bangladesh https://t.co/5Mj7jBKJbh
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2021
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपने पड़ोसी बांग्लादेश के साथ मित्रता निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थे।
भारत और बांग्लादेश की दोस्ती को और आगे ले जाने का समय आ गया है
भारत और बांग्लादेश के बीच 50 साल पुरानी मित्रता का स्मरण करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि असाधारण चुनौतियों को पार करके दोनों देशों के बीच मित्रता आरंभ हुई थी और अब इसे और आगे ले जाने का समय आ गया है।
‘बांग्लादेश के लोगों के विश्वास और साहस से काफी प्रभावित हूं’
रामनाथ कोविंद ने कहा कि लाखों लोगों की तरह वे भी बांग्लादेश के लोगों के विश्वास और साहस से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आदर्शों को प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के मेहनती और उद्यमी लोग महसूस कर रहे हैं।
President Ram Nath Kovind addresses the Victory Day and Mujib Borsho celebrations at the National Parliament of Bangladesh. pic.twitter.com/UXoWGzJUc4
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2021
इससे पहले दिन में राष्ट्रपति कोविंद ढाका के परेड ग्राउंड में विजय दिवस समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रपति कोविंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने वाले एकमात्र विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे।
राष्ट्रपति कोविंद का बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं के साथ-साथ भारतीय मूल के लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम है। शुक्रवार को भारत लौटने से पहले वह बांग्लादेशी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और ढाका में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे।