राष्ट्रपति कोविंद बोले – भारतीयों के दिलों में बांग्लादेश का विशेष स्थान
ढाका, 17 दिसंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को यहां एक अभिनंदन समारोह में कहा कि भारतीयों के दिलों में बांग्लादेश का विशेष स्थान है। भारत लौटने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं, 1971 युद्ध के भारतीय वीरों, प्रख्यात नागरिकों, भारतीय समुदाय के लोगों तथा बांग्लादेशी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की उन्हें संबोधित भी किया।
LIVE: President Ram Nath Kovind addresses the Indian community in Bangladesh https://t.co/2UbTBMpJMK
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 17, 2021
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के बीच सदियों पुराने खास संबंध नातेदारी, भाषा और संस्कृति पर आधारित हैं। आर्थिक विकास और लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए आपसी महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान मजबूत अर्थव्यवस्था की दिशा में सहयोग और साझेदारी के लिए भारत के संकल्प को दोहराया।
ढाका में पुनर्निर्मित रमणा काली मंदिर का लोकार्पण किया
बांग्लादेश की अपनी यात्रा के अंतिम दिन, राष्ट्रपति कोविंद ने ढाका में पुनर्निर्मित रमणा काली मंदिर का लोकार्पण किया। 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा इस मंदिर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था और 60 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के सहयोग से इस मंदिर का पुनरोद्धार किया गया है।
President Ram Nath Kovind inaugurates the renovated Ramna Kali Mandir in Dhaka. pic.twitter.com/WT1NHDEoLW
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 17, 2021
बांग्लादेश की 3 दिवसीय यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं
राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं। इनमें ढाका में लिबरेशन वॉर संग्रहालय को बंगबंधु बापू डिजिटल प्रदर्शनी उपहार में देने, और दिल्ली विश्वविद्यालय में बंगबंधु चेयर के पहले व्यक्ति की घोषणा शामिल है। मुक्ति संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों के लिए छात्रवृत्ति योजना को भी पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के मुख्य स्तंभों में से एक है। दोनों देशों के बीच व्यापार, संपर्क, ऊर्जा, बिजली, जल संसाधन, सीमा प्रबंधन, रक्षा और सुरक्षा, संस्कृति तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत और बहुआयामी आपसी सहयोग है।
राष्ट्रपति कोविंद की बांग्लादेश यात्रा के समापन के बाद विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50वें विजय दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर भारत के राष्ट्रपति की बांग्लादेश यात्रा उच्च प्राथमिकता का प्रमाण है कि दोनों देश एक-दूसरे से साझा मूल्यों, आपसी विश्वास के आधार पर संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं।