1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु यूनानी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु यूनानी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु यूनानी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन

0
Social Share

नई दिल्ली , 11 फरवरी।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मंगलवार को नई दिल्ली में यूनानी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

11 फरवरी को मनाया जाता है यूनानी दिवस

11 फरवरी को प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक, शिक्षक और स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान की जयंती के उपलक्ष्य में यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आयुष मंत्रालय के तहत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

आयुष मंत्रालय के तहत एक प्रमुख अनुसंधान परिषद, यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद “एकीकृत स्वास्थ्य समाधान के लिए यूनानी चिकित्सा में नवाचार – एक नई दिशा” (Innovations in Unani Medicine for Integrative Health Solutions – A Way Forward) पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रही है।

यह सम्मेलन संवाद, सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए मंच करेगा प्रदान 

यह सम्मेलन संवाद, सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में यूनानी चिकित्सा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code