पीएम मोदी से मिलने बेताब हैं राष्ट्रपति बाइडेन, G-20 समिट में शी जिनपिंग से भी करेंगे मुलाकात
वॉशिंगटन, 12 नवम्बर।। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। यह जानकारी ह्वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दी है। दोनों नेता इस वर्ष होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में साथ होंगे। इस बीच दोनों देशों के एनएसए ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर भी बात की और कहा कि दोनों नेताओं ने साझेदारी को मजबूत करने के लिए काफी काम किया है।
अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा, ‘दोनों नेताओं को कई बार व्यक्तिगत रूप से बातचीत और फोन या वीडियो पर बातचीत के कई बार मौके मिले हैं। जब आप इन सभी चीजों को मिला लेंगे, तो नजर आएगा कि दोनों के बीच संबंध काफी प्रैक्टिकल और प्रोडक्टिव हैं, जो कई अहम मुद्दों पर साझा हितों को देखते हैं और भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत करने के लिए काम करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन इस साल के साथ-साथ अगले साल होने वाले G20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुलिवन से सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी ह्वाइट हाउस आएंगे। इस पर उन्होंने कहा, ‘भारत अगले वर्ष G20 का अध्यक्ष है तो राष्ट्रपति बाइडेन निश्चित रूप से G20 में जाना चाहेंगे।’ उन्होंने कहा कि बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहले ही पीएम मोदी ह्वाइट हाउस में आ चुके हैं।
जी-20 और एपेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे चीनी राष्ट्रपति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इंडोनेशिया के बाली में 14 से 17 नवम्बर तक आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन समेत थाइलैंड के बैंकॉक में 17 से 19 नवम्बर तक चलने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी यहां शुक्रवार को देते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शी लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार अपने अमेरिकी समकक्ष बाइडेन और विश्व के अन्य नेताओं के साथ आमने-सामने की बातचीत करेंगे।