गुजरात : भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के गठन की तैयारी, नए चेहरों को प्राथमिकता, महिलाओं की बढ़ेगी संख्या
अहमदाबाद, 15 सितम्बर। गुजरात में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के पदग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां चल रही है। गुजरात भाजपा के सूत्रों का कहना है कि नई कैबिनेट में बुधवार को 21 से 22 मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में राजभवन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
सूत्रों पर भरोसा करें तो मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी और महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में कई पुराने और दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से छुट्टी भी होगी। जातीय समीकरण बैठाने के साथ साफ-सुथरी छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में खास तवज्जो दिए जाने की रणनीति है।
राज्य प्रभारी भूपेंद्र यादव को दी गई है मंत्रिमंडल गठन की जिम्मेदारी
ज्ञातव्य है कि भाजपा के राज्य प्रभारी भूपेंद्र यादव को गुजरात के मंत्रिमंडल गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे लेकर उन्होंने मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पूर्व सीएम विजय रूपाणी, नितिन पटेल और भूपेंद्र चुडास्मा भी शामिल थे।
इसी क्रम में भाजपा के सभी विधायकों को दोपहर 12 बजे तक गांधीनगर पहुंचने के लिए कहा गया। माना जा रहा है विजय रूपाणी कैबिनेट में शामिल रहे आठ से 10 मंत्रियों को सरकार की बजाय संगठन के काम में लगाया जा सकता है। हालांकि, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अब तक संशय बना हुआ है।