बिहार चुनाव : प्रशांत किशोर अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, जन सुराज पार्टी ने बची दोनों सीटों से भी उतार दिए प्रत्याशी
पटना, 14 अक्टूबर। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के संस्थापक प्रशांत किशोर अब चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है। दरअसल, एक समय चर्चा थी कि वह राघोपुर या करगहर से प्रत्याशी हो सकते हैं। लेकिन उन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से जसुपा के प्रत्याशी तय हो जाने के बाद कयासों पर स्थायी रूप से विराम लग गया।
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को चंचल प्रसाद को राघोपुर का सिंबल भी थमा दिया। बड़े कारोबारी चंचल जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। वहीं करगहर में भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडेय को जसुपा प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चा उनके एक साक्षात्कार के बाद ही तेज हुई थी। उनका कहना था कि चुनाव या तो जन्मभूमि से लड़ना चाहिए या कर्मभूमि से। जन्मभूमि करगहर है और चूंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ते, लिहाजा राघोपुर उनके लिए कर्मभूमि है, जहां से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो बार विधायक चुने जा चुके हैं।
तीसरे दांव के लिए तेजस्वी बुधवार को नामांकन करने वाले हैं। राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है। यहां से लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी भी विधायक चुनी जा चुकी हैं। महागठबंधन और जसुपा का प्रत्याशी तय हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें एनडीए की ओर है। मुकाबले की तस्वीर उसके बाद ही साफ होगी
