
प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले – नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब
पटना, 23 मार्च। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी “मानसिक स्थिति” पर सवाल उठाया और उन्हें शासन के लिए “मानसिक रूप से बेकाम” करारा दिया है।
’यदि किसी को सबूत चाहिए तो नीतीश से कैबिनेट मंत्रियों के नाम पूछ ले’
प्रशांत किशोर ने रविवार को नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्होंने राज्य में प्रशासनिक नियंत्रण खो दिया है। यदि किसी को मेरे दावों के लिए सबूत चाहिए, तो वह नीतीश से उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पूछ ले।’
पीके के नाम से मशहूर जाने-माने चुनावी रणनीतिकार ने कहा, ‘नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति उनके साथी सुशील कुमार मोदी थे… तब से बिहार के कई मंत्री उनकी स्थिति के बारे में बात कर चुके हैं।’
‘ऐसा संभव नहीं कि पीएम को नीतीश की हालत के बारे में पता न हो’
उन्होंने कहा, ‘जनवरी तक मैंने इस पर कुछ नहीं कहा। लेकिन BPSC विरोध प्रदर्शन के दौरान मुझे एहसास हुआ कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें राज्य में क्या हो रहा है, इसका कोई अंदाजा ही नहीं है। नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन भाजपा भी बराबर की दोषी है क्योंकि यह संभव नहीं है कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को पता न हो कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।’
राष्ट्रगान के अनादर पर घिरे हैं नीतीश
प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी उस वायरल वीडियो को लेकर में आई है, जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने मुख्य सचिव से बात कर रहे हैं। इस वीडियो की राष्ट्रगान का अनादर करने के कारण आलोचना हुई।
लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश के आचरण की निंदा की
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि देश राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साथ ही पूछा कि क्या उनके नेतृत्व में गिरावट का निष्कर्ष निकालने के लिए और सबूत की जरूरत है?
निशांत बोले – ‘मेरे पिता 100% फिट’ हैं और राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम’
फिलहाल आलोचनाओं के बावजूद नीतीश के बेटे निशांत सहित JDU के अन्य नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के बारे में दावों को खारिज कर दिया है। निशांत ने कहा कि उनके पिता ‘100% फिट’ हैं और फिर से राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।