1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. प्रशांत किशोर ने फिर किया राहुल गांधी से संपर्क, गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए करना चाहते हैं बिना शर्त काम
प्रशांत किशोर ने फिर किया राहुल गांधी से संपर्क, गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए करना चाहते हैं बिना शर्त काम

प्रशांत किशोर ने फिर किया राहुल गांधी से संपर्क, गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए करना चाहते हैं बिना शर्त काम

0
Social Share

नई दिल्ली, 25 मार्च। कुशल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान पर काम करने के लिए राहुल गांधी से संपर्क किया है। कांग्रेस के दो सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेतृत्व और प्रशांत किशोर के बीच पिछले वर्ष सितंबर में बातचीत के बाद रास्ते अलग हो गए थे। कांग्रेस ने इसके बाद किशोर के पूर्व सहयोगी के साथ अपने चुनाव अभियानों को संभालने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर काम करते हुए दिखे।

फिलहाल, कांग्रेस के दो सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों ने आईपीएसी संस्थापक किशोर द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव भेजने से इनकार किया है। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस वर्ष की शुरुआत में बताया था कि प्रशांत किशोर के पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने की वास्तविक संभावना थी, लेकिन यह साझेदारी कई कारणों से फलीभूत नहीं हो सकी थी।

स्मरण रहे कि प्रशांत किशोर ने पिछले वर्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई दौर की चर्चा की थी और राहुल गांधी के घर जाने वाले रणनीतिकार की तस्वीरों ने भी अटकलों को हवा दी थी। कहा जा रहा था कि कांग्रेस में उनकी एंट्री लगभग हो ही गई थी। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत चली, लेकिन बात बनती हुई नजर नहीं आई। यह खुलासा प्रशांत किशोर द्वारा लगातार किए गए तीखे हमलों के बाद हुआ था।

प्रशांत किशोर सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए नजर आए थे कि कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए किसी भी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं था, खासकर जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत से अधिक चुनाव हार गई हो। किशोर का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका है, लेकिन वर्तमान नेतृत्व में नहीं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code