विश्व बैडमिंटन : प्रणय का जबर्दस्त उलटफेर, विश्व नंबर एक एक्सेल्सेन को स्तब्ध कर भारत का पदक पक्का किया, चिराग-सात्विक परास्त
कोपनहेगन, 25 अगस्त। भारत के शीर्ष शटलर एचएस प्रणय ने शुक्रवार को यहां रॉयल एरेना के कोर्ट नंबर एक पर जबर्दस्त उलटफेर किया और एक गेम से पिछड़ने के बाद विश्व नंबर एक व पिछले दो बार के चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सेन को स्तब्ध करते हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। हालांकि पिछली बार युगल में अपना पहला कांस्य पदक जीतने वाले विश्व नंबर दो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।
Prannoy secures a historic medal and HOW! 😍🔥
Beats home-favourite, Tokyo Olympic 🥇 medalist Viktor Axelsen to secure 🇮🇳’s 1️⃣4️⃣th medal at #BWFWorldChampionships 👏
Proud of you champ!
📸: @badmintonphoto#Copenhagen2023#IndiaontheRise#BadmintonTwitter#Badminton pic.twitter.com/JK3dbz7aI9
— BAI Media (@BAI_Media) August 25, 2023
विक्टर के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद प्रणय की असाधारण वापसी
फिलहाल दिन के हीरो तो 31 वर्षीय प्रणय ही रहे। अपनी विश्व रैंकिंग के अनुरूप 9वीं सीड लेकर उतरे इस भारतीय दिग्गज ने 68 मिनट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में पूरा अनुभव उड़ेला और पहला गेम गंवाने के बाद असाधारण वापसी करते हुए एक्सेलसेन को 13-21, 21-15, 21-16 से शिकस्त दे दी।
H.S. Prannoy 🇮🇳 silences the Royal Arena with a performance for the ages against home favourite Viktor Axelsen 🇩🇰.#BWFWorldChampionships #Copenhagen2023 pic.twitter.com/8QVvOBOAAp
— BWF (@bwfmedia) August 25, 2023
विश्व बैडमिंटन में अपना पहला पदक पक्का करने के बाद उन्होंने कहा,‘यस.. आखिर मेरे पास अब विश्व चैम्पियनशिप का एक पदक होगा।’ एक्सेलसेन अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे, लिहाजा प्रणय पर भारी दबाव था। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि मैं खुद पर नियंत्रण तो रख ही सकता हूं। इसके अलावा कुछ और नहीं सोच रहा था। बस यही दिमाग में था कि अगले पांच अंक कैसे लेने हैं।’
Coming back after losing the first game, it was all about belief for Prannoy.#BWFWorldChampionships | #Copenhagen2023 pic.twitter.com/1EdEAu2UtR
— The Olympic Games (@Olympics) August 25, 2023
एक्सेल्सेन से 10 मुलाकातों में तीसरी जीत
टॉप सीड एक्सेल्सेन और प्रणय के बीच अब तक खेले गए 10 मुकाबलों की बात करें तो यह भारतीय खिलाड़ी की सिर्फ तीसरी जीत रही। इस वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स सेमीफाइनल व जापान ओपन क्वार्टर फाइनल की हार का हिसाब चुकाने वाले प्रणय ने डेनिश स्टार के खिलाफ पहली जीत वर्ष 2021 में इंडोनेशियाई मास्टर्स के पूर्व क्वार्टर फाइनल में हासिल की थी और फिर 2022 में वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप एक मैच में विजेता रहे थे।
फाइनल में प्रवेश के लिए थाई स्टार कुनलावुत से होगी टक्कर
जीवित ही किंवदंती बन चुके प्रकाश पादुकोण के बाद लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी प्रणय की अब फाइनल में प्रवेश के लिए तीसरे वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से टक्कर होगी, जिन्होंने पूर्व क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन को बाहर किया था।
विश्व बैडमिंटन में भारत का 14वां पदक सुनिश्चित
केरलवासी प्रणय ने इस सुनहरे प्रदर्शन के बीच विश्व चैम्पियनशिप में भारत 14वां पदक पक्का किया। उन्होंने इस सत्र में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट जीता है और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 में उपविजेता रहे हैं।
With that remarkable win Prannoy joins elite list of 🇮🇳 shuttlers 🥰🔥
📸: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #BWFWorldChampionships#Copenhagen2023#IndiaontheRise#BadmintonTwitter#Badminton pic.twitter.com/ofAOnne0b3
— BAI Media (@BAI_Media) August 25, 2023
भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सर्वाधिक पांच पदक जीते हैं, जिनमें से 2019 में मिला स्वर्ण भी शामिल है। वर्ष 2021 में पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत ने रजत पदक जीता था जबकि उनसे सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन पहले ही प्रयास में कांस्य पदक लेने में सफल रहे थे। इनके अलावा साइना नेहवाल ने एक रजत और एक कांस्य, बी साई प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक जीते हैं।
सात्विक और चिराग डेनिश जोड़ी से सीधे गेमों में हारे
उधर पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी सीड भारतीय जोड़ी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और 11वें वरीय डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन के हाथों 48 मिनट में 18-21, 19-21 से हार गई।
दोनों जोड़ियों के बीच इससे पहले सात मैचों में सात्विक और चिराग की जोड़ी दो मुकाबले जीतने में सफल रही थी। दोनों जोड़ियां 2021 के बाद पहली बार एक-दूसरे के आमने सामने थी। स्थानीय जोड़ी 2021 में कांस्य पदक जीत चुकी है।