कुआलालम्पुर, 8 जुलाई। भारत के दो स्टार शटलरों का यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को मिश्रित भाग्य रहा। इस क्रम में थामस कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य एच.एस. प्रणय ने जहां पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल में एक बार फिर ताइवानी स्टार ताई जू यिंग के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।
बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम पर चल रहे 30 वर्षीय प्रणय ने एग्जिएटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर जापान के कांटा सुनेयामा को दो सीधे, लेकिन कठिन गेमों में 25-23, 22-20 से मात दी।
प्रणय के सामने अब हांगकांग के लांग एंगस
एक घंटे तक खिंचे मैच के दोनों गेमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दूसरे गेम में तो एक समय 18-20 से पिछड़ रहे प्रणय ने दो गेम अंक बचाने के बाद मुकाबला जीता। गैर वरीय प्रणय की अब आठवें वरीय हांगकांग के एंज का लांग एंगस से टक्कर होगी।
ताई जू यिंग के खिलाफ सिंधु की लगातार सातवीं हार
इसके पूर्व कोर्ट नंबर एक पर ही खेले गए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय सिंधु को दूसरी सीड ताई जू यिंग के खिलाफ 55 मिनट में 13-21, 21-12, 12-21 से शिकस्त खानी पड़ी। इसके साथ ही ताई जू यिंग का 27 वर्षीया सिंधु के खिलाफ मैच रिकॉर्ड 17-5 हो गया है। सिंधु की अपनी ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह लगातार सातवीं और इस वर्ष की पहली हार थी।
Pusarla V. Sindhu and Tai Tzu Ying take to the court for a three-game encounter.#BWFWorldTour #MalaysiaMasters2022 pic.twitter.com/rRKT3Nyn6z
— BWF (@bwfmedia) July 8, 2022
इसी माह मलेशिया ओपन के भी क्वार्टर फाइनल में ही सिंधु को हरा चुकीं विश्व नंबर दो ताई जू यिंग ने पहला गेम आसानी से ले लिया। हालांकि सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी की और ताइवानी शटलर की गलतियों का फायदा उठाते हुए उन्होंने मुकाबला तीसरे गेम में ला खड़ा किया। निर्णायक गेम में भी एक समय स्कोर 11-11 बराबर था। लेकिन ब्रेक के बाद टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता 28 वर्षीया जू यिंग ने रफ्तार पकड़ ली और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को एक भी अंक नहीं लेने दिया।