पीएम मोदी ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा – कृषि क्षेत्र ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है
नई दिल्ली, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के किसानों के पसीने और कठिन परिश्रम ने देश की प्रगति और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘सरकार को अन्नदाता को सशक्त बनाने में नौ साल लग गए। सरकार इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि कृषि क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करे।’
The sweat and toil of our farmers plays a big role in the country's progress. Their relentless work is the backbone of our food security. It has been #9YearsEmpoweringAnnadatas and ensuring this sector scales new heights of growth. https://t.co/O9HCF3k0ZH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
चालू सत्र में रिकॉर्ड 260 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है
पीएम मोदी ने साथ ही बताया कि मौजूदा कारोबारी मौसम में रिकॉर्ड 260 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है जबकि पिछले साल 188 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।
21 लाख से ज्यादा किसानों को गेहूं खरीद प्रक्रिया का फायदा मिला
उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार 21 लाख से ज्यादा किसानों को गेहूं खरीद प्रक्रिया का फायदा मिला है, जिसमें 47 हजार करोड़ रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में किसानों को दिए गए। मंत्रालय ने कहा है कि खरीफ मौसम 2022-23 के दौरान पिछले माह के अंत तक 385 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद भी हो चुकी थी।