सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा
मुंबई, 4 जून। घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से दोनों संवेदी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 261 अंकों के लाभ में रहा जबकि एनएसई निफ्टी में 78 अंकों की तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार ने हल्के सकारात्मक रुख के साथ एक सीमित दायरे में कारोबार किया। बाजार को अमेरिका में मजबूत रोजगार के आंकड़ों और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने जैसे अनुकूल वैश्विक संकेतों का समर्थन मिला।’
उन्होंने कहा, ‘मध्यम और छोटी कम्पनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर है। इसका कारण अनुमान से बेहतर आय वृद्धि और मूल्यांकन में नरमी है। निवेशकों की अब आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर नजर है। इसमें ब्याज दर में कटौती और भविष्य की वृद्धि और मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान पर स्पष्टता की उम्मीद है।’
सेंसेक्स 81,000 के निकट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.74 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,998.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 349.78 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 12 में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी में 77.70 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 77.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,620.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 18 में गिरावट रही।
इटर्नल के शेयरों में सर्वाधिक 3.32 फीसदी की मजबूती
सेसेक्स की कम्पनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) 3.32 प्रतिशत के लाभ में रही। इसके अलावा भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे।
एफआईआई ने 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 65.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
