पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न, पार्थिव शरीर उनके पसंदीदा चर्च में दफनाया गया
वेटिकन, 26 अप्रैल। ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हो गया। वेटिकन ने कहा है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पसंदीदा चर्च रोम के सेंटा मारिया मैगिगोर बैसिलिका में दफना दिया गया है। हालांकि पोप को दफनाने की प्रक्रिया का सजीव प्रसारण नहीं हुआ।
सेंटा मारिया मैगिगोर बैसिलिका सेंट पीटर्स स्क्वायर से करीब चार किलोमीटर दूर है। पोप फ्रांसिस ने अपनी अंतिम इच्छा में कहा था कि उन्हें जमीन में एक साधारण कब्र में दफनाया जाए, जिस पर केवल Franciscus (उनके नाम फ्रांसिस का लैटिन रूप) लिखा हो।
President Droupadi Murmu attended the funeral Mass of His Holiness Pope Francis at Saint Peter’s Square in Vatican City. Union Minister for Parliamentary Affairs and Minority Affairs, Shri Kiren Rijiju, Minister of State Minister for Minority Affairs, Shri George Kurian and… pic.twitter.com/xQexe8wvB1
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2025
सेंट पीटर्स स्क्वायर पर पोप के अंतिम संस्कार की रस्में 1.30 बजे से शुरू होकर करीब तीन घंटे चलीं। उनका शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। दुनियाभर के कई राष्ट्र प्रमुख सहित लगभग ढाई लाख लोग पोप के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद थे।
वेटिकन ने एक बयान में कहा, ‘पोप फ्रांसिस पिछली एक सदी से भी ज्यादा समय में पहले ऐसे पोप हैं, जिनके पार्थिव शरीर को वेटिकन के बाहर दफनाया गया और वो भी एक निजी कार्यक्रम में। सिर्फ उनके बेहद नजदीकी लोगों को ही श्रद्धांजलि देने दी गई।’
President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn attended the funeral Mass of His Holiness Pope Francis at Saint Peter’s Square in Vatican City, along with other World leaders.
President Murmu was accompanied by Minister @KirenRijiju and MoS @GeorgekurianBjp at the ceremony. pic.twitter.com/lRIQEIRuNO
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 26, 2025
कुल 170 देशों के प्रतिनिधि पोप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इनमें भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं।
गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस का गत 21 अप्रैल को 88 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक और हृदय गति रुकने से निधन हुआ था। बीते तीन दिनों से उनके पार्थिव शरीर को ताबूत में अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया था।
