1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सियासत : सपाइयों ने चलाई साइकिल, अखिलेश ने साझा कीं तस्वीरें
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सियासत : सपाइयों ने चलाई साइकिल, अखिलेश ने साझा कीं तस्वीरें

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सियासत : सपाइयों ने चलाई साइकिल, अखिलेश ने साझा कीं तस्वीरें

0
Social Share

लखनऊ, 16 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को यूपी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के  उद्घाटन से पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  सुल्तानपुर में फीता काटकर इसका सांकेतित उद्घाटन कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए खुद यह जानकारी दी।

अखिलेश ने तस्वीरों के साथ लिखा, “फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम-खिंचाई। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।”

सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप – एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता से किया गया समझौता

अखिलेश यादव इसके पूर्व सोमवार को पार्टी कार्यालय पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया था, ‘सुल्तानपुर में सपा नेताओं के घर पर पुलिस घूमने लगी है। रास्ते में बोल्डर लगाकर कनेक्टिंग रोड ब्लॉक की जा रही है। बोल्डर रखने वाले रास्ते क्या बनाएंगे। भाजपा का बस चले तो हमें पार्टी कार्यालय से निकलते ही गिरफ्तार कर ले। एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। रफ्तार बढ़ाने पर लोगों की कमर में दर्द होने लगेगा।

यमुना एक्सप्रेसवे पर भी साइकिल लेकर चढ़ गए थे सपा कार्यकर्ता

सपा प्रमुख ने बसपा सरकार में यमुना एक्सप्रेसवे पर साइकिल यात्रा का हवाला देते हुए कहा था, ‘पिछली सरकार ने हमें एक्सप्रेसवे पर निकलने से रोका था तो सपा कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल लेकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए थे और साइकिल चलाकर उद‌्घाटन कर दिया था। ऐसे में इस बार भी अगर कार्यकर्ता साइकल चलाकर उद‌्घाटन कर देंगे तो सरकार क्या कर लेगी?’

अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर सपा सरकार एक्सप्रेसवे के किनारे मंडी बनाएगी। आजमगढ़ का नाम बदलने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘जब तक नाम की पट्टी सूखेगी, तब तक सपा सरकार आ जाएगी और हम फिर नाम बदल देंगे।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code