एमसीडी चुनाव : राजनीतिक नेताओं ने किया मतदान, सांसद प्रवेश वर्मा का दावा- प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार को कई राजनीतिक नेताओं ने मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और पूर्व विधायक अलका लांबा सबसे पहले मतदान करने वाले नेताओं में शामिल हैं। इस अवसर पर सांसद प्रवेश वर्मा ने विश्वास जताया कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सपरिवार मतदान किया। दिल्लीवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, “मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि दिल्ली नगर निगम में ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज वोट डालने जाएं।” उत्तरी दिल्ली के विजयनगर इलाके में एक मतदान केंद्र पर लोगों को कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
एमसीडी के 250 वार्डों के पार्षदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह साढ़े पांच बजे तक चलेगा। नगर निगम के इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना सात दिसम्बर को होगी।