कर्नाटक में सियासी हलचल तेज : सीएम सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार ने नाश्ते पर की मुलाकात
बेंगलुरु। कर्नाटक की सियासत में शनिवार का दिन बेहद अहम रहा। सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आज मुख्यमंत्रीआवास पर नाश्ते के दौरान मुलाकात की। बैठक में मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ए.एस. पोन्नाना भी मौजूद रहे। सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि डी.के. शिवकुमार इस मुलाकात में मई 2023 में सरकार गठन के समय दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से किए गए वादे का मुद्दा उठा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार के करीबी लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं कि वे CM के सामने आधे कार्यकाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन के समझौते की याद दिलाएं। यह भी चर्चा है कि शिवकुमार नाश्ते की बैठक के बाद आज ही दिल्ली जा सकते हैं। उनका कल दिल्ली जाना तय था, लेकिन यह मुलाकात तय होने के कारण यात्रा टाल दी गई। दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई डी.के. सुरेश पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की हलचल 20 नवंबर को तेज हुई, जब सरकार का पहला 2.5 साल पूरा हुआ। इसी के बाद शिवकुमार समर्थक सक्रिय हो उठे और नेतृत्व परिवर्तन की मांग मुखर होने लगी।आज की मुलाकात को सत्ता संतुलन की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह बैठक जारी तनाव को हल्का करेगी या आने वाले दिनों में कर्नाटक कांग्रेस में और हलचल देखने को मिलेगी।
