1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
Social Share

लखनऊ, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में चल रही परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जातीय वैमनस्य, अराजकता फैलाने और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क की जद में आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से बातचीत कर उपयुक्त स्थान पर विधि-विधान के साथ स्थापित कराया जाए। उन्होंने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तुरंत बाद शुरू करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी को टीबी मुक्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने नवंबर तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करने पर विशेष बल दिया। इसके अतिरिक्त, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और बाढ़ की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 64 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 15 हजार करोड़ रुपए है। कज्जाकपुरा फ्लाइओवर का कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को श्रावण मास की तैयारियों, जिले की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारी दी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code