जम्मू-कश्मीर : डीजी (जेल) हेमंत लोहिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपित यासिर गिरफ्तार
जम्मू, 4 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर डीजी (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले का मुख्य आरोपित माने जा रहे घरेलू कर्मचारी यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सोमवार रात से ही आरोपित की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। खबरें आई थी कि सीसीटीवी में आरोपित को हत्या के तुरंत बाद भागते देखा गया था।
52 वर्षीय लोहिया की हत्या के मामले में आरोपित यासिर को कानाचक इलाके से गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस जल्दी इस मामले पर जानकारी साझा करेगी। यासिर पुलिस अधिकारी के आवास पर काम करता था और वारदात के बाद से ही गायब था। पुलिस का कहना है कि यासिर डिप्रेशन का शिकार था। साथ ही कहा जा रहा है कि पुलिस को उसकी एक डायरी भी बरामद हुई है।
मामले की जांच जारी है और जम्मू और राजौरी में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। आरोपी ने दरवाजा बंद करके डीजी की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि लोहिया कुछ दिनों से दोस्त के घर पर रह रहे थे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि आरोपी आरोपी एक आक्रामक और अस्थिर व्यक्ति था।
किसने ली जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली थी। खास बात है कि यह संगठन टारगेट किलिंग के कई मामलों में चर्चाओं में आ चुका है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स) का नाम भी सामने आ रहा है।