1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो रामलला फिर से टेंट में होंगे’
पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो रामलला फिर से टेंट में होंगे’

पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो रामलला फिर से टेंट में होंगे’

0
Social Share

प्रतापगढ़, 16 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तूफानी अंदाज देते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चार जनसभाएं (लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़) कीं और विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार जारी रखते हुए आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

प्रतापगढ़ में आज यूपी की चौथी व अंतिम रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) की सरकार बनी तो राम मंदिर पर ताला लग जाएगा। साथ ही रामलला को फिर से टेंट में भेज दिया जाएगा। वहीं, कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी हो जाएगी और और CAA कानून को रद कर दिया जाएगा। इसलिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।

इसलिए सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है

प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘INDI गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लगा देंगे। ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है, उसे रद कर देंगे। ये फिर से पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे और इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।’

INDI गठबंधन के लोगों ने 2014 से पहले देश को तबाह कर दिया था

पीएम मोदी ने कहा, ‘INDI गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे। 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी। देश निराशा की गर्द में डूबा हुआ था। 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई। ये कैसे लोग थे। देश जब आजाद हुआ था, तब दुनिया में हम 6 नम्बर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए। आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं।’

सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास का मजाक बना दिया है। सपा और कांग्रेस कहती हैं कि देश का विकास तो अपने-आप हो जाएगा, मेहनत करने की क्या जरूरत है? सपा-कांग्रेस की मानसिकता के दो ही किनारे हैं। एक ये कहते हैं कि अपने-आप हो जाएगा और दूसरा ये कहते हैं कि क्या होगा? कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया। वर्षों तक समाजवादी पार्टी सरकार में रही और हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था। हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया। इस पर भी सपा-कांग्रेस कहती है कि इससे क्या होगा?’

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर मुसलमानों को आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देशभर में लागू करना चाहती है, लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है।’

‘मोदी के रहते रामलला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए

उन्होंने आगे कहा, “ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं। उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे, लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते रामलला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए।”

प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां एक तरफ अयोध्‍या है, एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है, यानी प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल हैं। प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है। यह वीरों और बलिदानियों की धरती है।’

उन्होंने नारेबाजी कर रही उत्साहित भीड़ से पूछा, ‘आज जब भारत का प्रताप दुनिया देख रही है। दुनिया में भारत का डंका बजता है। आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गौरव के साथ करता है। भारत चांद पर अपने तिरंगे की छाप छोड़ता है। क्या आपने 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना की थी? क्या हजारों करोड़ के घोटाले के अलावा कोई खबर थी?’

पीएम मोदी ने कहा, ’10 साल पहले जो असंभव था, वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?… ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है।’ गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code