राजस्थान में पीएम मोदी की हुंकार – ‘मै जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं, मेरी गारंटी में दम होता है’
जयपुर, 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान में कांग्रेस को चुनौती देते हुए हुंकार भरी कि वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते दिखाते हैं और पिछले नौ वर्षों में यही उनका रिकॉर्ड रहा है। पीएम मोदी (दादिया) ने जयपुर में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा यह टिप्पणी की।
‘मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं बल्कि बीते नौ वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा‘
पीएम मोदी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं बल्कि बीते नौ वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है।’
‘कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले‘
महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे। जब-जब मौका मिला, तब कर सकते थे। लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले। आज भी यदि ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आए हैं तो मन से नहीं आए हैं। ये महिलाओं के दवाब के परिणाम के कारण समर्थन में आए हैं। कांग्रेस एवं उसके ‘घमंडिया’ साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं।”
‘भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त काररवाई की जाएगी‘
पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त काररवाई की जाएगी, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
‘गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए‘
उन्होंने राज्य सरकार को निशानेल पर लेते हुए कहा, “गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों के, यहां के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है और ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे। पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है, वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है।”