पीएम मोदी की दक्षिण भारत को सौगात : तिरुवनंतपुरम से 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी। केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शुक्रवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ दक्षिण भारत को सौगात देते हुए तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को आज नई गति मिली है।

नागरिकों के लिए रेल यात्रा को मॉडर्न बनाने और इंटर-स्टेट और रीजनल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़े कदम के तौर पर पीएम मोदी ने इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के हरी झंडी दिखाए जाने से केरल में रेल संपर्क मजबूत हुआ है, जिससे यात्रा की सुगमता बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
गुरुवायूर और त्रिशूर के बीच नई ट्रेन से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा आसान
पीएम मोदी ने कहा कि गुरुवायूर और त्रिशूर के बीच नई यात्री ट्रेन से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा आसान होगी। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से केरल के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए एक विकसित केरल अनिवार्य है।
इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें नागरकोइल-मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तंबरम अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच चलने वाली एक नई यात्री ट्रेन शामिल हैं। ये चारों ट्रेनें सदर्न रेलवे द्वारा चलाई और मेंटेन की जाएंगी।
इन सेवाओं के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक किफायती, सुरक्षित और समयबद्ध हो जाएगी। बेहतर संपर्क से पूरे क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा।

‘PM स्वनिधि क्रेडिट कार्ड‘ भी लॉन्च किया, एक लाख लाभार्थियों को लोन दिए
पीएम मोदी ने इस दौरान ‘PM स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’ भी लॉन्च किया और और एक लाख बेनिफिशियरी को PM SVANidhi लोन दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए पूरे देश के लिए केरल से एक नई शुरुआत भी हो रही है। उन्होंने हाल ही में तिरुवनंतपुरम मेयर के तौर पर चुने गए वीवी राजेश को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम को देश का स्टार्टअप हब बनाने की पहल के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे।
